जिला जशपुर की पटाखा दुकानों का अग्निशमन दल द्वारा फायर सेफ्टी सम्बंधित निरीक्षण किया गया, दुकानों को रिहायाशी  इलाकों, बाजारों से दूर स्थापित करने हेतु किया गया निर्देशित

जिला जशपुर की पटाखा दुकानों का अग्निशमन दल द्वारा फायर सेफ्टी सम्बंधित निरीक्षण किया गया, दुकानों को रिहायाशी  इलाकों, बाजारों से दूर स्थापित करने हेतु किया गया निर्देशित

October 23, 2022 Off By Samdarshi News
Advertisements
Advertisements

अग्नि दुर्घटना से बचाव सम्बंधित दी गई जानकारी

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

दिनांक 22 अक्टूबर 2022 को जिला जशपुर के विभिन्न पटाखा  दुकानों का फायर सेफ्टी सम्बंधित निरिक्षण अग्निशमन दल सहित जिला अग्निशमन अधिकारी योग्यता साहू द्वारा किया गया| पटाखा दुकान संचालकों  को अग्नि दुर्घटना से बचाव  सम्बंधित जानकारी एवं दुकानों को रिहायाशी  इलाकों, बाजारों से दूर स्थापित करने  हेतु निर्देशित किया गया|

इसके अलावा अस्थायी दुकानों में ज्वलनशील पदार्थों (flamable material)  का प्रयोग (use) ना करने, हाईटेंशन  तार से दूर स्थापित करने, एक दूसरे से एक निश्चित दूरी पर  संरचना स्थापित करने  तथा दो दुकानों के गेप वाली स्थान पर किसी भी प्रकार के वाहन का पार्किंग ना करने, एवं प्रत्येक पटाका दुकानों में पर्याप्त पानी, रेत भरी बाल्टी, बिजली वायर की व्यस्था सुधारने व फायर एक्सटीन्गुइशेर के साथ फायर सिस्टम को दुरुस्त रखने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर जिला अग्निशमन अधिकारी योग्यता साहू, ASI शिवशंकर सोनपाकर व अग्निशमन दल नगर सेना के जवान उपस्थित रहे |