अवैध कबाड़ लदे तीन ट्रकों को पत्थलगांव पुलिस ने किया जप्त, चार आरोपी गिरफ्तार
October 21, 2021सागर जोशी, समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो
जशपुर. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिनांक 20 अक्टूबर 2021 को थाना प्रभारी पत्थलगांव को मुखबीर से सूचना मिली कि पत्थलगांव स्थित तालाब के पास कुछ व्यक्ति 3 ट्रकों में अवैध रूप से कबाड़ भरकर रायगढ की ओऱ ले जाने वाले हैं, इस सूचना पर थाना पत्थलगांव से तत्काल निरीक्षक एन.एल.राठिया पुलिस स्टॉफ की टीम बनाकर मौके पर जाकर कार्यवाही करते हुये ट्रक क्रमांक सीजी 14 एमजी 9900, माजदा वाहन क्रमांक सीजी 14 एमएच 6300, माजदा वाहन क्रमांक सीजी 14 एनके 2942 में रखा हुआ अवैध रूप से स्क्रैप लोहा, विभिन्न प्रकार के पुराना सायकल, पंखा, पुराना रॉड, पीकअप की ट्राली, मोटर पंप एवं अन्य लोहा चोरी का कबाड़ लगभग 5-5 टन भरा हुआ कुल कीमत वाहन सहित लगभग 20 लाख रूपये को जप्त किया गया।
मामले में आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 41(1-4) जा.फौ.व भादवि की धारा 379 का अपराध पाये जाने से प्रकरण के आरोपीगण केन सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी जजगा थाना सीतापुर, अनिल कुमार अग्रवाल उम्र 52 वर्ष निवासी अंबिकापुर रोड पत्थलगांव, कार्तिक राम उरांव उम्र 35 वर्ष निवासी कटंगतराई थाना पत्थलगांव, सेत राम यादव उम्र 40 वर्ष निवासी दीवानपुर थाना पत्थलगांव को दिनांक 20 अक्टूबर 2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही करने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक एन.एल. राठिया, प्रधान आरक्षक उमेश प्रभाकर, प्रधान आरक्षक प्रेमप्रकाश कुर्रे, प्रधान आरक्षक किशोर कुजूर, आरक्षक कमलेश्वर वर्मा, आरक्षक सतीश मिंज, आरक्षक वेंकट पाटले, आरक्षक विशेश्वर राम का सक्रिय एवं सराहनीय योगदान रहा।