दीप पर्व पर नारी शक्ति संगठन “तेजस्विनी” एवं फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफ़ेशनल ब्यूटीशियन (FIPB & AIBPO) ने किया कुष्ठ बस्ती मुड़ापार कोरबा में कुष्ठ प्रभावित लोगों के जीवन में “उजियारा”

Advertisements
Advertisements

कुष्ठ पीड़ित परिवारों के बीच बांटी दीपावली की खुशियाँ

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन एंड ऑल इंडिया ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन (FIPB & AIBPO) तथा अखिल भारतीय नारी शक्ति संगठन “तेजस्विनी” की जिला इकाई कोरबा के तत्वावधान में दीप पर्व के अवसर पर ” उजियारा” कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनाँक 22 अक्टूबर 2022 को कुष्ठ बस्ती मुड़ापार कोरबा में कुष्ठ पीड़ित परिवारों के बीच जाकर दीपावली की खुशियॉ बांटी।

नारी शक्ति संगठन “तेजस्विनी” की सदस्याओं तथा फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन एंड ऑल इंडिया ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन (FIPB & AIBPO) की कोरबा जिला कार्यकारिणी सदस्य दिव्या राठौर, तेजस्विनी की संयोजिका दीपक भास्कर, ज्ञानलता कुर्रे, अमरीका दास, हरिहर दास सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यों ने कुष्ठ बस्ती मुड़ापार कोरबा में कुष्ठ प्रभावित परिवारों, महिलाओं एवं बच्चों को दीप पर्व पर “उजियारा कार्यक्रम” के अन्तर्गत मिट्टी के दीपक, तेल-बाती, बिस्किट,फल आदि सामग्री वितरित किया।

अखिल भारतीय नारीशक्ति संगठन “तेजस्विनी” तथा फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन एंड ऑल इंडिया ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन (FIPB & AIBPO) द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा, ब्यूटी इंडस्ट्रीज के क्षेत्र में युवतियों एवं महिलाओं की आत्मनिर्भरता, शिक्षा, कैरियर निर्माण, आर्थिक स्वावलंबन, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के साथ ही सामाजिक सरोकार, सामाजिक जागरूकता के लिए समय-समय पर विविध कार्यकम आयोजित किए जाते हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!