आत्महत्या करने के लिए उत्प्रेरित करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा गया न्यायिक रिमांड  में

आत्महत्या करने के लिए उत्प्रेरित करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा गया न्यायिक रिमांड  में

October 26, 2022 Off By Samdarshi News

आरोपी रोशन लाल साहू के विरुद्ध अप. क. 201 / 22 धारा 306 भादवि, 3 (2) (5) क SC.ST.Act का अपराध पंजीबद्ध

आरोपी को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में लीला शंकर कश्यप, अनु. अधिकारी पुलिस चाम्पा, प्रधान आरक्षक भीम श्रीवास एवं आरक्षक बलराम यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

थाना नवागढ़ क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता को आरोपी रोशन लाल साहू निवासी गोधना के  द्वारा भागकर शादी करने के लिये बार-बार दबाव डाल रहा था जिसके कारण पीड़िता दिनांक 14.05.22 को घर में रखे कीटनाशक दवाई को पी ली थी जिसका उपचार सीएचसी नवागढ़ मे कराया जा रहा था स्वास्थ में सुधार नही होने पर जिला अस्पताल जांजगीर फिर केयर एण्ड क्योर अस्पताल बिलासपुर उसके बाद सिम्स अस्पताल बिलासपुर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया था जहाँ उपचार के दौरान पीड़िता की मृत्यु हो गयी जिस पर प्रकरण में  थाना नवागढ़ में मर्ग क. 37 / 22 धारा 174 जाफौ कायम कर जांच में लिया गया

जांच के दौरान मृतिका के माता, पिता, भाई, बहन व अन्य गवाहों का कथन लिया गया जिसमें आरोपी द्वारा भागकर शादी के लिए दबाव बनाये जाने से प्रताड़ित होकर जहर सेवन करना पाये जाने पर प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध  अप. क. 201 / 22 धारा 306 भादवि, 3 (2) (5) क SC.ST.Act अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी रोशन साहू  उम्र 24 वर्ष निवासी  गोधना द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने पर दिनांक 26.10.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया

आरोपी को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में लीला शंकर कश्यप, अनु. अधिकारी पुलिस चाम्पा, प्रधान आरक्षक भीम श्रीवास एवं आरक्षक बलराम यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा