स्वराज माजदा वाहन में जुआ खेलते हुए 16 आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को मिली है सफलता, आरोपीगण चलते वाहन में बैठकर खेल रहे थे जुआ !

Advertisements
Advertisements

स्वराज माजदा वाहन में जुआ खेलते 16 पकड़े गए, नगदी रकम 13 हजार 560 रूपए हुए बरामद

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा दीपावली के अवसर पर जुआ खेलने वाले जुआरियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं, निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्व दीपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में जुआरियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही किया जा रही है।

इसी क्रम में चौकी प्रभारी रामपुर उप निरीक्षक कृष्णा साहू को सूचना मिली कि बालकोनगर की ओर से एक स्वराज माजदा वाहन क्रमांक सीजी 11 एवाई 7693 आ रही है, जिसके ट्राली में बैठकर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं, सूचना पर उक्त वाहन को आईटीआई चौक रोड मे रोक कर चेक किया गया, उक्त वाहन के ट्रॉली में बैठकर 16 आरोपी जुआ खेलते मिले, जिनके पास से 13 हजार 560 रुपए, 52 पत्ती ताश एवं स्वराज माजदा वाहन क्रमांक सीजी 11 एवाई 7693 जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।

जुआरियों के नाम इस प्रकार हैं

1.पवन कुर्मी पिता रघुनी मेहता निवासी अकलतर,  2.तरेंद्र यादव पिता लालाराम यादव निवासी पोड़ीभट्ठा अकलतरा, 3.दशरथ राठौर पिता शालिकराम राठौर निवासी जवाहर नगर वार्ड नंबर 6 अकलतरा, 4.गणेश राम साहू पिता मनहरण लाल निवासी पोड़ीभट्ठा अकलतरा, 5.सीताराम यादव पिता दाऊ राम निवासी पुरानी बस्ती मोहल्ला अकलतरा, 6.संतोष कुमार साहू पिता कौशल प्रसाद निवासी पोड़ीभट्ठा अकलतरा,7.शशी पटेल पिता कृष्ण कुमार निवासी परसाही नाला, 8.सुंदर लाल साहू पिता लक्ष्मण साहू निवासी परसाहीनाला, 9.श्याम कार्तिक पिता पंचराम मरकाम निवासी परसाही नाला, 10.संत कुमार साहू पिता शिव प्रसाद निवासी पोड़ीभट्ठा, 11.अशोक साहू पिता कौशल प्रसाद साहू निवासी पोड़ी भट्ठा, 12.पतराम साहू पिता बहोरिकलाल निवासी पोड़ीभट्ठा, 13.जुगनू साहू पिता बद्री प्रसाद साहू निवासी पोड़ी भट्ठा, 14.नंद कुमार पिता नारायण सिंह निवासी पोड़ी भट्ठा, 15.अशोक दास पिता लतेल पटेल दास निवासी चूना भट्ठा,16.प्रियांशु कुमार पटेल पिता रिका राम पटेल निवासी पंडरिया दलहा पटेलपारा सभी थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!