कलेक्टर डॉ भुरे ने अभनपुर तहसील के कई ग्रामों का भ्रमण कर फसल कटाई प्रयोग प्रक्रिया का किया अवलोकन

कलेक्टर डॉ भुरे ने अभनपुर तहसील के कई ग्रामों का भ्रमण कर फसल कटाई प्रयोग प्रक्रिया का किया अवलोकन

October 28, 2022 Off By Samdarshi News

अधिकारियों को शासन के दिशा निर्देशों का सावधानी से पालन करने कहा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज अभनपुर तहसील के कई ग्रामों का भ्रमण कर राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे फसल कटाई प्रयोग की प्रक्रिया का अवलोकन किया। कलेक्टर की उपस्थिति में ग्राम निमोरा, रा.नि.मं. केन्द्री तहसील अभनपुर स्थित भूमि खसरा नं. 576/3 एवं ग्राम भेलवाडीह, रा.नि.मं. केन्द्री तहसील अभनपुर स्थित भूमि खसरा नं. 295/1 का पीएमएफबीवाय योजना अंतर्गत सीसीई एग्री एप्प (CCE AGRI  APP )के माध्यम से फसल कटाई प्रयोग संपन्न किया गया ।

उल्लेखनीय है कि फसल कटाई प्रयोग के आधार पर धान फसल के औसत उपज का आंकलन, आनावारी का निर्धारण, फसल बीमा राशि का आंकलन हेतु फसल कटाई प्रयोग किया जाता है ।

कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों को फसल कटाई प्रयोग में शासन के नियमों एवं दिशा निर्देशों का सावधानी से पालन करने कहा। उन्होंने किसानों से चर्चा कर धान खरीदी के संदर्भ में उनके पंजीयन आदि की जानकारी भी ली। इस अवसर पर अभनपुर के एसडीएम श्री निर्भय साहू, तहसीलदार, राजस्व निरिक्षक, पटवारी, ग्रामवासी एवं संबंधित कृषक उपस्थित थे।