स्कूली छात्र/छात्राओं को अभिव्यक्ति ऐप के संबंध में दी जा रही विस्तृत जानकारी : शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला में स्कूली छात्र/छात्राओं को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर दी गई जानकारी

Advertisements
Advertisements

दिनांक 29 अक्टूबर 22 को आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 200 स्कूली छात्र/छात्रायें उपस्थित रहें

महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा बनाया गया है अभिव्यक्ति ऐप

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

मुख्यमंत्री द्वारा प्रारंभ किये गये अभियान ‘‘हमर बेटी हमर अभिमान’’ के अंतर्गत दिनांक 29 अक्टूबर 22 को अकलतरा क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी  के मुख्य आतिथ्य एवं शाला के प्राचार्य की अध्यक्षता में वेलविशर फाउंडेशन और पुलिस विभाग के संयुक्त महिला जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली छात्र/छात्राओं को महिलाओं के ऊपर घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु तथा होने वाले घटनाओं से निपटने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूक कर स्कूली छात्राओं को अभिव्यक्ति एप के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

साथ ही छात्राओं को महिला संबंधित अपराध, गुडटच-बैडटच, विभिन्न सोशल साइट्स के सावधानी पूर्वक उपयोग के संबंध में बारीकी से जानकारी दी गई, उक्त कार्यक्रम में लगभग 200 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे, जिन्हें अभिव्यक्ति ऐप डाऊनलोड करने हेतु निर्देशित किया गया। इस कार्यक्रम में निरीक्षक सुनीता नाग बंजारे, थाना प्रभारी बम्हनीडीह अविनाश सिंह एवं स्कूली छात्र/छात्रायें उपस्थित रहें।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!