रायपुर जिले के महत्वपूर्ण समाचार संक्षेप में…..

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

एमएससी नर्सिंग एवं पोस्ट बेसिक नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा 24 अक्टूबर को होगी

रायपुर. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा 24   अक्टूबर रविवार को दो पालियों में एमएससी नर्सिंग एवं पोस्ट बेसिक नर्सिंग की प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा। प्रथम पाली में एम.एस.सी. नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा सुबह 10 से 12ः15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में पोस्ट बेसिक नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा दोपहर 2 से 4ः15 बजे तक आयोजित की जाएगी। इन परीक्षाओं के प्रवेश पत्र व्यापम के वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।

26 अक्टूबर को जिला रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन

रायपुर. जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर  के प्रवर्तन कक्ष के माध्यम से आगामी 26 अक्टूबर मंगलवार को सवेरे 11 बजे से शाम 4 बजे तक स्थान पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उप संचालक (रोजगार) ने बताया कि निजी क्षेत्र प्रधानमंत्री कौशल केंद्र राजिम के द्वारा काउंसलर, कम्पयूटर ऑपरेटर, रिसेपस्निस्ट, मोबिलाइजर, ऑफिस बॉय पर भर्तियां की जानी है। इसी तरह इग्नाइट एजुकेशन के द्वारा कम्पयूटर ऑपरेटर, रिसेपस्निस्ट, ऑफिस बॉय पदों पर भर्ती की जानी है। अतः ऐसे आवेदक जिनकी वांछित योग्यता 12वीं ,स्नातक, स्नातक (आईटी )हो वो भी प्लेसमेंट केम्प की साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है। प्लेसमेंट केम्प में सम्मिलित होने के लिए आवेदक अपने साथ समस्त शैक्षणिक,तकनीकी योग्यता के प्रमाण-पत्र के साथ निवास-जाति,रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण-पत्र,आधार कार्ड तथा बायोडाटा एवं दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ प्लेसमेंट हेतु निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित हो सकते हैं।

व्यवहार न्यायालय में 24 अक्टूबर को मेगा लीगल सर्विस कैम्प

रायपुर. व्यवहार न्यायालय परिसर, रायपुर में आगामी 24 अक्टूबर रविवार को मेगा लीगल सर्विस कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। अपर कलेक्टर ने आयोजन स्थल में विभिन्न विभागों जिला पंचायत, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, कृषि, उद्यानिकी, पशुधन विकास, मत्स्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग को इस अवसर पर विभागीय स्टाल लगाकर विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं।

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष हर्ष चौहान 22 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे

रायपुर. राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग नई दिल्ली के अध्यक्ष श्री हर्ष चौहान (केंद्रीय कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) 22 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक छत्तीसगढ़ में शासकीय प्रवास पर रहेंगे। वे 22 अक्टूबर को दिल्ली से वायु मार्ग द्वारा शाम 7.45 बजे रायपुर पहुंचेंगे। 23 अक्टूबर को जिला न्यायालय रायपुर के पीछे तथा पूर्णिमा स्कूल के समीप स्थित राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय का दौरा करेंगे। वे अनुसूचित जनजाति के प्रतिनिधियों की बैठक लेंगे। वे 24 अक्टूबर को कंचन गंगा कॉलोनी आमानाका रायपुर में स्थित शबरी कन्या आश्रम का भ्रमण करेंगे। वे अनुसूचित जनजाति के प्रतिनिधियों की बैठक लेंगे। 25 अक्टूबर को वे रायपुर से वायु मार्ग द्वारा दिल्ली के लिए सुबह 8ः55 बजे रवाना होंगे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!