जशपुर कलेक्टर ने जिले में बेहतर चाय उत्पादन के लिए विशेषज्ञ की भी सहायता लेने के लिए कहा

जशपुर कलेक्टर ने जिले में बेहतर चाय उत्पादन के लिए विशेषज्ञ की भी सहायता लेने के लिए कहा

October 29, 2022 Off By Samdarshi News

समूह की महिलाओं से चर्चा करके चाय से अच्छा मुनाफा के टीप दिए

कलेक्टर ने चाय, कॉफी-टी बोर्ड समिति की ली बैठक

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आज कलेक्टर सभाकक्ष में चाय, कॉफी-टी बोर्ड समिति की बैठक लेकर चाय की गुणवत्ता, उत्पादन और विक्रय के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में चाय की खेती अच्छी होती है। उन्होंने समूह की महिलाओं से चर्चा करके उनके विचार जाने और महिलाओं को चाय की एक निर्धारित रेट तैय करने के निर्देश दिए हैं। मशीन की देखरेख, चाय बगान की संचालन और बेहतर क्वालिटी के चाय उत्पादन के लिए विशेषज्ञों की भी सहायता लेने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए सुपरवाईजर रखकर चाय का बेहतर उत्पादन करने के लिए कहा है। ताकि समूह की महिलाओं को उनकी मेहनत का उचित लाभ मिल सके। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी श्री जितेन्द्र उपाध्याय, युवा वैज्ञानिक श्री समर्थ जैन, वन विभाग के अधिकारीगण और चाय के खेती से जुड़े किसान उपस्थित थे।

 वनमण्डलाधिकारी ने बताया कि बालाछापर में 2019 से चाय की फैक्ट्री स्थापित किया गया और उच्च गुणवत्ता चाय का उत्पादन किया जा रहा है। जशपुर विकासखण्ड के गुटरी में 12 एकड़, बालाछापर में 17 एकड़ और मनोरा के कांटाबेल में 40 एकड़ में चाय की खेती की जा रही है। साथ ही पण्ड्रापाठ में 40 एकड़ में चाय की खेती करने के लिए चिन्हांकित किया गया है।