जशपुर कलेक्टर ने रूरल इन्डस्ट्रियल पार्क के संबंध में ली बैठक, जिले में रूरल इन्डस्ट्रियल पार्क निर्माण के लिए 16 जगह चिन्हांकन

Advertisements
Advertisements

स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए बेहतर कार्ययोजना तैयार करें

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में महात्मा गांधी रूरल इन्डस्ट्रियल पार्क के संबंध में बैठक लेकर रीपा के कार्ययोजना की जानकारी ली। उन्होंने जिले में चिन्हांकित गौठानों की भी जानकारी लेकर स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना में शामिल है इसका जिले में बेहतर क्रियान्वयन करना है। शासन की मंशा है कि गौठानों से जुड़े समूह को उद्योग से जोड़कर आर्थिक लाभ दिया जाए

कलेक्टर ने इन्डस्ट्रियल पार्क निर्माण कार्य शुरू करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके लिए लेआउट तैयार करने, मल्टीएक्टीविटी में किन-किन गतिविधियों को शामिल करना है इस संबंध में अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने मशाला उत्पादन, चावल उत्पादन, सरसों तेल, टाऊ, फलों से उत्पाद बनाने, बांस के सामग्री, मशरूम, अचार, पापड़ पैकिंग आदि गतिविधियों को कराने के लिए कहा हैं ताकि स्थानीय लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले सके। कार्ययोजना में शामिल करने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय क्षेत्र में मशाला, टाऊ, चावल, नाशपाती, लीची, मिर्ची की अच्छी खेती होती है इसको भी ध्यान में रखते हुए इन्डस्ट्रियल पार्क में शामिल करने के निर्देश दिए हैं। 

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जितेन्द्र यादव ने प्रजेन्टेंशन के माध्यम से कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जशपुर जिले के सभी विकासखण्डों में रूरल इन्डस्ट्रियल पार्क निर्माण के लिए जगह का चिन्हांकित किया गया है। इनमें बगीचा विकासखण्ड के पण्डरापाठ, जुरगुम, मनोरा के आस्था, सोनक्यारी, जशपुर के घोलेंग, बालाछापर, कुनकुरी के फरसाकानी, गिनाबहार, कांसाबेल के चेटबा, बगिया, पत्थलगांव के पालीडीह, बेहनाटांगर, फरसाबहार के साजबहार, बोखी और दुलदुला के कोरना, दुलदुला शामिल हैं। इस अवसर पर वनमण्डला अधिकारी जितेन्द्र उपाध्यय, युवा वैज्ञानिक समर्थ जैन, वन विभाग, कृषि विभाग, उद्यान, पशुपालन, उद्योग विभाग, कौशल विकास, लाईवलीहुड, एनआरएलएम के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!