राज्योत्सव में आरू साहू, स्थानीय कलाकारों एवं बच्चों ने दी आकर्शक प्रस्तुति

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, नारायणपुर

जिला मुख्यालय नारायणपुर में राज्योत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम स्थानीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्शण का केन्द्र रहीं छत्तीसगढ़ी लोक गायिका कुमारी आरू ओजस्वी साहू ने अपनी छत्तीसगढ़ी, सुआ, जस, भजन आदि गीत गाकर दर्शकों को देर रात तक रूकने को मजबूत कर दिया। कार्यक्रम में छत्तीसढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधायक श्री चंदन कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम, एसडीएम श्री जितेन्द्र कुर्रे के अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को सम्मानित व पुरस्कृत किया।

 जिसमें स्थानीय कलाकारों एवं स्कूली बच्चों ने छत्तीसगढ़ी नृत्य, हल्बी नृत्य, एकल नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में विवेकानंद विद्यापीठ द्वारा प्रस्तुत गेडी नृत्य, आत्मानंद इंग्लिस मीडियम स्कूल सिंगोड़ी तराई और स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल बखरूपारा, हाइस्कूल बंगलापारा और कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बखरूपारा ने रंगारंगा कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों ने खूब सराहा। वहीं कुमारी नमिता पाल ने बिहु नृत्य और आदित्य सलाम ने एकल नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। वहीं जिले के मलखम्भ खिलाड़ियों ने मलखम्भ की आकर्शक प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!