धान खरीदी शासन का महत्वपूर्ण कार्य है, सभी नोडल अधिकारी उर्पाजन केन्द्रों का नियमित करें निरीक्षण – डॉ. भुरे

Advertisements
Advertisements

कलेक्टर ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में विभागीय कामकाज की समीक्षा की

सड़कों के मरम्मत कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर

कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने आज यहां कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में सप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा कर आमजनों के हित एवं सुविधा से जुड़े कामों में तेजी लाने के निर्देंश दिए। उन्होंने कहा कि 1 नवम्बर से राज्य के सभी जिलों में धान खरीदी का शुभारंभ हो चुका है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि धान खरीदी शासन का महत्वपूर्ण कार्य है, सभी नोडल अधिकारी उर्पाजन केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करें। उर्पाजन केन्द्रों में किसानों की सुविधा का ध्यान रखा जाए। उन्होंने ऑनलाइन टोकन व्यवस्था का प्रचार-प्रसार करने कहा। उन्होंने कहा कि वहाँ ड्रेनेज की भी व्यवस्था सुव्यवस्थित हो तथा धान का बारिश से बचाव सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं हो। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि धान के अवैध परिवहनों एवं भंडारण पर कड़ी नजर रखे।

कलेक्टर ने नगरीय निकाय एवं पी.डब्लू.डी सहित सभी संबंधित अधिकारियों से जिले में सड़कों के दुरूस्तीकरण, मरम्मत, पेंच रिपेयर कार्यो की जानकारी लेते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए तथा कार्य में तेजी लाने कहा। उन्होंने कहा सड़कों के मजबूतीकरण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। बैठक में नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश छिकारा, सहायक कलेक्टर जयंत नहाता, अतिरिक्त कलेक्टर एन.आर.साहू, अपर कलेक्टर बी.बी पंचभाई, बी.सी.साहू सहित सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी और अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने राजस्व विभाग के अधिकारियों से समय-सीमा अंतर्गत निराकृत किए जाने प्रकरणों, स्लम पट्टों पर भूमि स्वामी अधिकार संबंधी आवेदनों का निराकरण, शासकीय भूमि का आबंटन, व्यवस्थापन, नजूल भूमि आबंटन/व्यवस्थापन एवं आबादी पट्टा को फ्री होल्ड करना, निकायों की संपत्ति विक्रय से प्राप्त आय की स्थिति, अवैध निर्माण का नियमितीकरण, आवासीय भूमि पर व्यवसायिक गतिविधियों का नियमितीकरण, व्यवसायिक भूखंडों का विकास एवं भूमि विक्रय आदि के संबंध में अधिकारियों से विस्तारपूर्वक चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। डॉ भुरे ने जनचौपाल और लोकसेवा गांरटी अधिनियम के लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करने अधिकारियों को निर्देशित किए। उन्होंने अनुविभागवार प्रत्येक प्रकरणों की समीक्षा की।

कलेक्टर डॉ. भुरे ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से जल शक्ति मिशन, अमृत सरोवर, आंगनबाड़ी केन्द्रों में शौचालय एवं विद्युत व्यवस्था, अधोसंरचना निर्माण कार्यों की भौतिक प्रगति, राजीव युवा मितान क्लब एवं गौठान समिति के गठन की प्रगति, नरवा तथा गौठानों के कामों को पूर्ण करने, लोगों को आजीविका के साधन उपलब्ध कराने, स्कूलों में जाति प्रमाण-पत्र के लंबित प्रकरणों के निराकरण, जिले में ग्रामीण राजस्व शिविर से प्राप्त प्रकरणों के निराकरण, राजीव आवास योजना के प्रकरणों सहित विभिन्न विभागों को लंबित आवेदनों पर शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनचौपाल से प्राप्त आवेदनों का प्रमुखता से निराकरण करने कहा और मुख्यमंत्री घोषणा की प्रगति की जानकारी लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!