पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार दिनांक 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक रक्षित केन्द्र जांजगीर में ‘‘पुलिस झण्डा दिवस’’ पर विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन, विजेता प्रतिभागी हुए पुरस्कृत !

Advertisements
Advertisements

प्रति वर्ष 21 अक्टूबर को पूरे देश में शहीद पुलिसकर्मियों/जवानों की स्मृति में मनाया जाता है झण्डा दिवस

आयोजन में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा किया गया सम्मानित

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार 21 अक्टूबर को ‘पुलिस स्मृति दिवस’ के अवसर पर ‘‘पुलिस झण्डा दिवस’’ का आयोजन 31 अक्टूबर 22 तक मनाया गया। जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम जैसे कबड्डी, व्हालीबाल, रंगोली, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन रक्षित केन्द्र जांजगीर-चांपा में किया गया। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी/खिलाड़ियों को पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

रंगोली प्रतियोगिता में रितु राठौर ने प्रथम, अंजली मधुकर ने द्वितीय एवं निलीमा आनंद ने तृतीय प्राप्त किया। इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में मुस्कान सूर्यवंशी ने प्रथम, सुषमा राठौर ने द्वितीय, नीतु सिंह सूर्यंवशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में अनिस रत्नाकर ने प्रथम, अमन सिंह ने द्वितीय एवं इलीशा रात्रे ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। महिलाओं की कबड्डी में प्रथम स्थान पर नगर सेना महिला एवं उपविजेता जिला पुलिस बल जांजगीर-चांपा की टीम हुई। पुरूषों के व्हालीबाल में प्रथम स्थान जिला पुलिस बल जांजगीर एवं द्वितीय स्थान नगर सेना की टीम को मिला।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!