कच्ची महुवा शराब बिक्री हेतु अपने कब्जे में रखने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, आरोपी के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब की गई बरामद, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड में
November 4, 2022आरोपी के लव साहू निवासी तिलाई के विरूद्ध थाना जांजगीर द्वारा धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही
अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वालों पर की जा रही लगातार प्रभावी कार्यवाही
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
दिनांक 03 नवंबर 22 को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम तिलई निवासी लव साहू कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु रखा है, जिसकी जानकारी प्राप्त होने पर जांजगीर पुलिस द्वारा दबिश देकर घेराबंदी कर आरोपी लव साहू को पकड़ा गया। जहां मौके पर लव साहू उम्र 29 वर्ष निवासी तिलई के कब्जे से कुल 20 लीटर अवैध कच्ची महुवा शराब बरामद किया गया। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 793 /22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी लव साहू निवासी तिलई से अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद कर, आरोपी को दिनांक 03 नवंबर 22 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक उमेश कुमार साहू, उपनिरीक्षक बी.पी. तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक – भरत राठौर, लम्बोदर सिंह, आरक्षक – दिलीप सिंह एवं सुनील साहू का सराहनीय योगदान रहा।