कोरबा पुलिस के आठ अधिकारी/कर्मचारी चुने गए ‘कॉप आफ द मंथ’ : एएसआई इमरान खान, प्रधान आरक्षक गोविंद सिंह, आरक्षक नरेंद्र पाटनवार, विपिन कुमार नायक, राकेश कुमार जांगड़े, शैलेंद्र तंवर रोहित कुमार रात्रे, अमित कुमार अमित को मिला “कॉप ऑफ द मंथ” का पुरस्कार !

Advertisements
Advertisements

अच्छा कार्य करने वालों को मिल रहा पुरस्कार और लापरवाह व अनुशासनहीन पुलिसकर्मी हो रहे दंडित

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा जिले में प्रत्येक माह उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित करने के लिए कॉप ऑफ द मंथ की योजना शुरू की गई हैं। चुने गए कर्मचारियों को नगद इनाम, गुड सर्विस एंट्री व प्रशंसा-पत्र के साथ ही उनका फोटो पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित सभी थाना/चौकी के नोटिस बोर्ड पर पूरे माह के लिए लगा रहेगा।

माह अक्टूबर 2022 में ‘कॉप ऑफ द मंथ’ एएसआई इमरान खान, प्रधान आरक्षक गोविंद सिंह, आरक्षक – नरेंद्र पाटनवार, विपिन कुमार नायक, राकेश कुमार जांगड़े, शैलेंद्र तंवर, रोहित कुमार रात्रे, अमित कुमार अमित को चुना गया है।

सहायक उपनिरीक्षक इमरान खान को नाबालिग बालिका की बरामदगी में उत्कृष्ट कार्य हेतु, प्रधान आरक्षक गोविंद सिंह को प्रतिबंधात्मक/लघु अधिनियम में प्रभावी कार्य हेतु, आरक्षक नरेंद्र पाटनवार को शिकायत निकाल में उत्कृष्ट कार्य हेतु, आरक्षक विपिन कुमार नायक को कटघोरा में उड़ाई गिरी में उत्कृष्ट योगदान हेतु, आरक्षक राकेश जांगड़े को कानून व्यवस्था एवं अपराध अनुसंधान में फोटोग्राफी हेतु, आरक्षक शैलेंद्र तंवर को आबकारी एवं जुआ एक्ट में प्रभावी कार्यवाही हेतु, आरक्षक रोहित कुमार रात्रे सीसीटीएनएस कार्य में उत्कृष्ट योगदान हेतु, अमित कुमार अमित को दायित्वो का निष्ठापूर्वक निर्वहन हेतु कॉप ऑफ़ द मंथ से सम्मानित किया गया है, इनके उत्साहवर्धन हेतु इन्हें माह अगस्त 2022 में कॉप आफ द मंथ में स्थान दिया गया है। इस तरह पुरस्कृत किए जाने से दूसरे पुलिसकर्मी भी अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।

पुलिस अधीक्षक द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जनता से अच्छा व्यवहार, जिम्मेदारी एवं निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को हमेशा सम्मानित किया जाएगा, वहीं अनुशासनहीन आचरण करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किया जाएगा। विगत एक माह में अच्छा कार्य करने वाले आठ अधिकारी/कर्मचारियों को नगद इनाम एवं प्रशस्ति- पत्र देकर सम्मान किया गया है। वहीं लापरवाही, उद्दंडता जिनके विरुद्ध शिकायत प्राप्त हुई है, उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!