अवैध जुआ एवम् सट्टा के विरुद्ध कोतवाली पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी : दो अलग-अलग मामले में 6 व्यक्तियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही,

Advertisements
Advertisements

अवैध सट्टा के मामले में हजारों रुपए की सट्टा-पट्टी के साथ 630/- रूपए नगदी रकम की गई जप्त

अवैध जुआ के मामले में 5 जुआड़ियों से 52 पत्ती ताके साथ 2340/-रुपया नगदी रकम की गई जप्त

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर कोरबा जिले में अवैध जुआ, सट्टा, शराब के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 03 नवंबर 2022 व 04 नवंबर 2022 को कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुए अवैध जुआ तथा अवैध सट्टा के खिलाने वाले 6 व्यक्तियों के विरूद्ध 2 अलग-अलग मामले में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। मोतीसागरपारा कुष्ठ आश्रम के पास रात्रि में स्ट्रीट लाइट के नीचे अवैध रूप से जुआ खेलते पांच आरोपियों को पकड़कर 52 पत्ती ताश व 2340/-रुपए नगदी रकम जप्त कर उनके विरुद्ध जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है तथा पुराना बस स्टैंड कोरबा में अवैध रूप से सट्टा खिलाते एक आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उसके कब्जे से हजारों रुपए के सट्टा-पट्टी के साथ 630/-रुपए नगदी रकम जप्त कर सट्टा अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है। कोतवाली पुलिस की अवैध काम करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

नाम आरोपीगण-

01. देव सहित पिता रतीराम सहित उम्र 20 वर्ष निवासी मोती सागरपारा कोरबा

02. चंद्रमणि सागर पिता स्वर्गीय मुन्ना सागर उम्र 23 वर्ष निवासी मोती सागरपारा कोरबा

03. रामेश्वर  सहिस पिता गेंद राम सहीस, उम्र 21 वर्ष, निवासी मोतीसागरपारा कोरबा

04. राम गोपाल केवट पिता दशरथ केवट उम्र 30 वर्ष निवासी मोतीसागरपारा कोरबा

05. राहुल दास पिता घनश्याम दास उम्र 18 वर्ष निवासी मोतीसागरपारा कोरबा

06 सरवन यादव पिता चितरंजन यादव उम्र 29 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती कोरबा

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!