पुलिस सक्रियता से गुम हुआ बालक वापस मिला परिजनों को, रास्ता भटक कर हो गया था गुम

Advertisements
Advertisements

सुलेसा करमघाट से गुम हुए 5 वर्षीय बालक को चौकी पंडरापाठ एवं सुलेसा पुलिस स्टॉफ ने तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर पतासाजी करते हुए बालक को ग्राम मनोहरपुर थाना शंकरगढ़ जिला बलरामपुर (छ.ग.) से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा

सागर जोशी, समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार चौकी पंडरापाठ क्षेत्र का 36 वर्षीय व्यक्ति दिनाँक 21 अक्टूबर के प्रातः 8 बजे अपने 5 वर्षीय बालक को साथ लेकर अपने बड़े भाई के घर करमघाट गया था। उसका बालक आंगन में खेल रहा था एवं प्रार्थी अपने बड़े भाई के साथ खेत में काम कर रहा था। लगभग 2 बजे अपने भाई के घर वापस आने पर देखा कि उसका बालक घर आंगन में मौजूद नहीं है, आसपास रिश्तेदारी में पता किए, पता नहीं चलने पर चौकी पंडरापाठ में रिपोर्ट दर्ज करने पर धारा भादवि की धारा 363 के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में गुम बालक की पता तलाश दौरान चौकी पंडरापाठ द्वारा तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए गुम बालक को मुखबीर एवं ग्रामीणों की मदद से ग्राम मनोहरपुर थाना शंकरगढ़ में रास्ता भटकने से अकेले पैदल जा रहा था जिसे बरामद कर चिकित्सकीय परीक्षण कराकर सकुशल दिनाँक 23 अक्टूबर 2021 को परिजनों को सौंपा गया।

प्रकरण में पता तलाश एवं गुम बालक की पतासाजी करने में सहायक उप निरीक्षक जे.आर.कुर्रे, प्रधान आरक्षक कमलभान सिंह, आरक्षक विनोद भगत, आरक्षक कोसमॉस तिर्की, आरक्षक चुन्नू राम का सराहनीय एवं सक्रिय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!