वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी.रविशंकर द्वारा ‘विश्वास अभियान’ के अंतर्गत छत्तीसगढ़-झारखंड के सरहदी ग्राम नीमगांव में लगाई गई जनचौपाल, जशपुर जिले एवं झारखंड प्रांत के लगभग 10 ग्रामों के ग्रामीणजन तथा दोनों राज्य के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण हुये सम्मिलित !
November 6, 2022वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को कानून का पालन करने एवं असामाजिक तत्वों के संबंध में तत्काल पुलिस को अवगत कराने हेतु कहा गया,
उपस्थित महिलाओं को अभिव्यक्ति एप्प के बारे में जानकारी देकर डाउनलोड कराया गया एप्प
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर
‘रूरल पुलिसिंग’ बढ़ाये जाने की आवश्यकता के अंतर्गत थाना/चौकी के ग्रामों में जाकर स्थानीय ग्राम प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के साथ सार्वजनिक स्थानों पर बैठकर गांव की समस्या, विवाद एवं शिकायतों के संबंध में जानकारी लेकर उनका निराकरण करने का प्रयास करना अत्यंत आवश्यक है। इसी संदर्भ में आज दिनांक 06 नवंबर 2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री डी. रविशंकर (भा.पु.से.) द्वारा विश्वास अभियान के अंतर्गत छत्तीसगढ़-झारखंड के सरहदी ग्राम नीमगांव में जनचौपाल लगाई गई, इस जनचौपाल में जशपुर जिले एवं झारखंड प्रांत के लगभग 10 ग्रामों के ग्रामीणजन एवं दोनों राज्य के अधिकारीगण सम्मिलित हुये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्रामीणों को कहा गया कि सभी नागरिकों को कानून का पालन करना है, कानून का उल्लंघन नहीं करना है। किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्वों से दूर रहना है एवं इस संबंध में तत्काल पुलिस को अवगत करायें ताकि पुलिस द्वारा समय रहते कार्यवाही किया जा सके। छत्तीसगढ़ एवं झारखंड राज्य के ग्रामीणों का आपस में संवाद बना रहे एवं उनके मध्य व्यापार चलता रहे। आप सभी एक अच्छे समाज के निर्माण में अपना योगदान देवें। पुलिस द्वारा उपस्थित महिलाओं को अभिव्यक्ति एप्प के बारे में विस्तृत जानकारी देकर उसकी उपयोगिता के बारे में बताया गया।
झारखंड राज्य के अचंल अधिकारी रेशमा रेखा मिंज एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सुमन गुप्ता ने जनचौपाल में उपस्थित युवाओं को कहा कि उन्हें अपनी शिक्षा एवं पढ़ाई में ध्यान देना चाहिये, उनके द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स दिये गये। बच्चों एवं युवाओं को आगे रहने हेतु प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने संदेश दिया कि शिक्षा से हम बेहतर जीवन जीने के साथ-साथ उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।
इस जनचौपाल में झारखंड राज्य के गुमला जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार, चैनपुर अनुमंडल पदाधिकारी श्री विकास आनंद, पुलिस निरीक्षक चैनपुर श्री बैजू उरांव, थाना प्रभारी जारी श्री अनंत कुमार शर्मा एवं आसपास के विभिन्न ग्रामों के सरंपच एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।