कलेक्टर ने मरीज से मोबाइल विडियो काल के माध्यम से बात करके ‘मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिीनिक योजना’ की ली जानकारी !
November 7, 2022महेन्द्र जायसवाल प्रत्येक सप्ताह हाट-बाजार क्लीनिक में अपना ईलाज करवाते हैं और निःशुल्क दवाई लेकर जाते हैं
मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि दूरस्थ अंचल के लोगों के लिए यह योजना बहुत ही फायदेमंद है
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुरनगर
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आज अपने कलेक्टोरेट कक्ष में मोबाइल विडियो काल के माध्यम से फरसाबहार विकास खंड के लवाकेरा में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगाए मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना की जानकारी ली। उन्होंने तपकरा निवासी मरीज महेन्द्र जायसवाल से हाट बाजार क्लिनिक के माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। महेन्द्र जयसवाल ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह लवाकेरा हाट बाजार क्लिनिक में समान खरीदने आते हैं और अपना ईलाज करवाते हैं साथ ही निःशुल्क दवाइयां भी लेकर जाते हैं।
उन्होंने बताया कि उन्हें हायपरटेंशन, कमजोरी और शुगर की समस्या रहती है। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना की सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक सप्ताह हाट बाजार क्लिनिक में इलाज करवाने के उपरांत उनका हाइपरटेंशन, बीपी, शुगर कंट्रोल में है। दवाईयां का नियमित सेवन कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि दूरस्थ अंचल क्षेत्र के लोगों के लिए यह योजना बहुत ही फायदेमंद है और सभी लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए।