जिले की समस्त उच्च शैक्षणिक संस्थाओं हेतु भाषण एवं इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता का 9 नवंबर से होगा आयोजन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, नारायणपुर

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत् संस्थाओं में अध्ययनरत् युवाओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने एवं समान्य जन के मध्य मतदाता जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रथम चरण संस्था, महाविद्यालय स्तर पर अकादमिक प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता, इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता 9 नवंबर से 15 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। इस संबंध में शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि 9 से 15 नवंबर तक प्रथम पाली में भाषण प्रतियोगिता एवं द्वितीय पाली में इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। संस्था स्तर पर गठित निर्णायक मंडल द्वारा प्रतिभागियों के अंको की गणना एवं मापदंड से दोनों विद्याओं में केवल प्रथम स्थान प्राप्त किये प्रतिभागियों का पूर्ण विवरण 15 नवंबर दिनं मंगलवार समय शाम 4 बजे तक अग्रणी महाविद्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है।

उन्होेने बताया कि 18 नवंबर दिन शुक्रवार को आयोजित द्वितीय चरण जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु संस्था में नियुक्त प्रभारी अधिकारी के साथ प्रतिभागी दल उपस्थित होंगे। जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन भाषण एवं इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता के आयोजन उपरांत भाषण प्रतियोगिता से प्रथम एवं इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता से प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों की तृतीय चरण संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जगदलपुर भेजा जायेगा। जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन भाषण एवं इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता में नकद पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये जायेगें।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!