जशपुर कलेक्टर ने राईस मिलर्स संचालकों की ली बैठक, धान का उठाव गंभीरता से करने के दिए निर्देश, शिकायत मिलने पर की जाएगी कड़ी कार्यवाही

Advertisements
Advertisements

कोचिंयों के माध्यम से विक्रय न होने पाए, विभाग को निगरानी बनाने के दिए कड़ी निर्देश 

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आज कलेक्ट्रोरेट सभाक्षक में जिले के राईस मिलर्स संचालकों की बैठक ली। उन्होंने सभी संचालकों को पंजीयन करवाने और धान खरीदी केन्द्रों से धान का उठाव गंभीरता से करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि धान खरीदी में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलगी अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बैठक में खाद अधिकारी, विपणन अधिकारी, सहकारिता अधिकारी को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि कोचियों के माध्यम से धान का विक्रय न होने पाए इस बात का विशेष ध्यान रखें। शिकायत मिलने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!