निजात अभियान : पुलिस की छापेमार कार्यवाही, 4 प्रकरणों में आरोपियों के कब्जे से कुल 05 नग बीयर, 20 नग देशी प्लेन मदिरा एवं 35 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद, आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

Advertisements
Advertisements

अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब रखकर बिक्री करने वाले 4 आरोपी को हरदीबाजार पुलिस की निजात अभियान के तहत किया गिरफ्तार

पुलिस का अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान जारी

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 08.11.2022 को मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर 4 अलग अलग स्थानों पर रेड कार्यवाही किया गया। जिसमें आरोपी हीरालाल श्याम पिता लच्छीराम श्याम उम्र 32 वर्ष साकिन बुड़गहनियापारा अण्डीकछार चौकी हरदीबाजार थाना कुसमुण्डा द्वारा अपने सायकल दुकान में शराब रखकर बिक्री कर रहा था जिसके कब्जे से 05 नग बियर, 20 नग देशी प्लेन मदिरा को बरामद कर जप्त किया गया।

आरोपी मकुन्द सिंह सरूता पिता भुवन सिंह सरूता उम्र 35 वर्ष साकिन भदरापारा उतरदा चौकी हरदीबाजार, थाना कुसमुण्डा के कब्जे से घटना स्थल उतरदा भदरापारा के तालाब मेड़ के पास बिक्री करते हुए एक पीले रंग का प्लास्टिक जरीकने 10 लीटर क्षमता वाली में 09 लीटर हाथ भट्टी का कच्ची महुआ शराब को बरामद कर जप्त किया गया।

आरोपी शुक्रवार सागर उर्फ गांधी पिता स्व. मंगल राम सागर उम्र 54 वर्ष ग्राम उतरदा भदरापारा चौकी हरदीबाजार, थाना कुसमुण्डा, जिला कोरबा के कब्जे से घटना स्थल उदरदा भदरापारा रोड किनारे सार्वजनिक रास्ते में शराब बिक्री करते हुए एक प्लास्टिक जरीकेन 10 लीटर वाला में भरा करीबन 08 लीटर देशी महुआ शराब  को बरामद कर जप्त किया गया।

आरोपी जयपाल सिंह बिंझवार पिता मंगलू राम बिंझवार उम्र 55 वर्ष साकिन भांठापारा मौहाडीह चौकी हरदीबाजार थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा के कब्जे से घटना स्थल ग्राम मौहाडीह आरोपी के राषन दुकान में रखकर शराब बिक्री करते हुए एक 10 लीटर क्षमता वाली प्लास्टक के जरीकेन में भरी 10 लीटर तथा एक 10 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक के जरीकेन में भरी 08 लीटर जुमला 18 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची महुआ शराब को बरामद कर जप्त किया गया।                     

उक्त सभी आरोपियों का कृत्य धारा सदर 34 (2) आबकारी अधिनियम का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियो के खिलाफ 04 अलग अलग अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) द्वारा निजात अभियान के तहत गांजा एवं अवैध शराब पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार, सउनि. विजय सिंह, सउनि. प्रदीप यादव, प्रआर. 351 ओमप्रकाश बैस, प्र आर नरेंद्र शंकर रात्रे, आरक्षक संजय चन्द्रा, आरक्षक प्रवीण राजवाड़े, आरक्षक कमल कैवर्त, आर. कमल साहू, आरक्षक गौतम पटेल, आरक्षक गौकरण श्याम, आर.मुकेष यादव, आरक्षक प्रफुल्ल साहू, आरक्षक अनिल पोर्ते का महत्वपूर्ण भूमिका रही।

अपराध क्रमांक 599/2022 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम

नाम पता आरोपी:- हीरालाल श्याम पिता लच्छीराम श्याम उम्र 32 वर्ष साकिन बुड़गहनियापारा अण्डीकछार चौकी हरदीबाजार थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा

अपराध क्रमांक 600/2022 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम

नाम पता आरोपी:- मकुन्द सिंह सरूता पिता भुवन सिंह सरूता उम्र 35 वर्ष साकिन भदरापारा उतरदा चौकी हरदीबाजार, थाना कुसमुण्डा

अपराध क्रमांक 601/2022 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम

नाम पता आरोपी:- शुक्रवार सागर उर्फ गांधी पिता स्व. मंगल राम सागर उम्र 54 वर्ष ग्राम उतरदा भदरापारा चौकी हरदीबाजार, थाना कुसमुण्डा, जिला कोरबा

अपराध क्रमांक 602/2022 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम

नाम पता आरोपी:- जयपाल सिंह बिंझवार पिता मंगलू राम बिंझवार उम्र 55 वर्ष साकिन भांठापारा मौहाडीह चौकी हरदीबाजार थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा                              

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!