3000 हजार रूपये नकद एवं 10 ग्राम चांदी की चूड़ी चोरी करनें के 02 आरोपी को पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे, चोरी के 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता

Advertisements
Advertisements

आरोपियों द्वारा दिनांक 07.11.22 के रात्रि चोरी की घटना को दिया अंजाम

आरोपियों के कब्जे से कब्जे से 1100 रूपये एवं चांदी की चूड़ी को किया गया बरामद

आरोपी रामनारायण एवं रवि यादव को दिनांक 09.11.22 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 08.11.22 को प्रार्थिया श्रीमति रमशिल्ला बाई साहू उम्र 46 वर्ष निवासी बगीचा पारा मुलमुला द्वारा थाना मुलमुला में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 07.11.22 के रात्रि में 08.00 से 09.00 बजे के मध्य इसके घर अंदर घुसकर चिट्टू यादव पेटी में रखें 3000 रूपये नगदी एवं 02 नग चांदी का चूड़ी वजनी 10 ग्राम को चोरी कर ले गया

प्रार्थियां की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना मुलमुला में अपराध क्रमांक 301/22 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

विवेचना के दौरान आरोपी रामनारायण उर्फ चिट्टू यादव को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने साथी रवि यादव उम्र 28 वर्ष निवासी मुलमुला के साथ चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।  आरोपियों से चोरी किये गये रूपये के संबंध में पूछताछ करने पर शराब पीने एवं खाने में खर्च होना एवं 1100-1100 रूपये आपस में बांटना बताया गया।

आरोपी रामायण उर्फ चिट्टु यादव के कब्जे से 700 रूपये एवं रवि यादव के कब्ज से 400 रुपये तथा दो नग चांदी का चुड़ी बरामद किया गया।

आरोपी रामनारायण उर्फ चिट्टु यादव एवं रवि यादव दोनों निवासी मुलमुला को दिनांक 09.11.22 को न्यायालय पेश किया गया जहॉ से दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक के.सी.मोहले, सउनि माधव सिंह, प्र.आर. सरोज पाटले एवं रेमन सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!