जशपुर जिले में बाल संदर्भ शिविर लगाकर बच्चों का किया जा रहा स्वास्थ्य जांच

जशपुर जिले में बाल संदर्भ शिविर लगाकर बच्चों का किया जा रहा स्वास्थ्य जांच

November 10, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा सभी विकासखण्डों में बाल संदर्भ शिविर लगाया जा रहा हैै और गंभीर कुपोषित को शिविर में लाभान्वित किया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के द्वारा गृह भेंट करके महिलाओं को पौष्ट्रिक भोजन, पौषण अहार और अपने बाड़ी हरी साग-सब्जियॉ लगाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज जशपुर विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोदाम में बाल संदर्भ योजना के तहत् 07 बच्चों को स्वास्थ्य जांच कराया गया और 06 बच्चों को दवा का वितरण भी किया गया है। इसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पैकू में बाल संदर्भ शिविर अंतर्गत 11बच्चों का स्वास्थ्य जांच करवाया गया।