बैटरी चोरी के दो आरोपी हुए गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से बैटरी एवं इनवर्टर किए गए जप्त, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल !
November 13, 2022थाना–कटघोरा, ज़िला–कोरबा द्वारा इस्तगाशा क्रमांक -11/2022 धारा 41 (1-4) जा.फौ.,379 भादवि के अंतर्गत की गई कार्यवाही
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा
पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी द्वारा चोरी के संबंध में प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, थाना प्रभारी अश्वनी राठौर के नेतृत्व में लगातार कार्यवाही की जा रही है। मामले का संक्षित विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 12 नवंबर 22 को मुखबिर द्वारा सूचना मिला था कि दो व्यक्ति चोरी का बैटरी को बेचने हेतु ग्राहक तलाश रहे है।
जिसकी सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह के ग्राम हुकरा बाईपास पहुचे, दोनों को घेरा बंदी कर पकडे एवं पूछताछ करने पर एक एक्साईड कंपनी का बैटरी एवं लुमिनस कंपनी का सोलर इनवर्टर रखा हुआ था। संदेही का को धारा 91 जा.फौ. का नोटिस देकर उक्त बैटरी एवं इनवर्टर का दस्तावेज पेश करने कहा गया। जो किसी प्रकार का दस्तावेज नही होना, नोटिस में लिख दिया। जो चोरी का संदेह होने पर आरोपी के कब्जे से बैटरी एवं इनवर्टर जप्ती कर कब्जा पुलिस लिया जाकर आरोपियों के विरूद्ध इस्तगाशा क्रमांक – 11/2022 धारा- 41(1-4) जाफौ/379 भादवि तैयार कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
आरोपी –
1. गजराज यादव पिता बुध्वार साय उम्र 34 वर्ष साकिन ग्राम हुकरा थाना – कटघोरा जिला कोरबा छग
2. महेन्द्र पाल चौहान पिता साधराम चौहान उम्र 26 वर्ष साकिन ग्राम हुकरा थाना -कटघोरा जिला कोरबा छग
जप्त सामग्री –
01 नग एक्साईड कंपनी का बैटरी एवं सोलर इनवर्टर कीमत 20,000/-रुपये