मैना बगीचा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन : 150 जरूरतमंदों से सरकार की विभिन्न योजनाओं का लिया गया आवेदन

मैना बगीचा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन : 150 जरूरतमंदों से सरकार की विभिन्न योजनाओं का लिया गया आवेदन

November 13, 2022 Off By Samdarshi News

सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं वार्डवासी – कमलेश कुमार

मनीष केसरी, समदर्शी न्यूज-गुमला/लोहरदगा

मैना बगीचा में शनिवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, मौके पर मौजूद नगर परिषद के ईओ देवेंद्र कुमार, नगर प्रबंधक विजय कुमार, वार्ड संख्या 7 के वार्ड पार्षद कमलेश कुमार व अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मौके पर उपस्थित वार्डवासियों को सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वार्ड पार्षद कमलेश कुमार ने कहा कि वार्डवासी जागरूक होते हुए सरकार द्वारा द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा झारखंड वासियों के लिए कई प्रकार की लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है, स्थानीय लोग इसका लाभ उठाएं।आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत 150 जरूरतमंदों के बीच कम्बल,वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन,जन्म और मृत्यु प्रमाण-पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास इत्यादि सरकार की विभिन्न योजनाओं का आवेदन लिया गया।

इस अवसर पर संजय कुमार, चंद्रकेतु, अजय भगत, दिव्या ठाकुर, शुशील मिंज, रुस्तम अंसारी, अनुराधा समेत नगर परिषद के तमाम कर्मचारी मौजूद थे। करचटोली, बिरसा नगर,रहमतनगर, टंगरा टोली,संजय गांधी पथ,कोर्ट रोड वासी मौजूद थे।