खैरागढ़ इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय संगोष्ठी 21 से होगी प्रारंभ, कथक नृत्य पर विमर्श करेंगे विशेषज्ञ !
November 15, 2022संगोष्ठी 21 व 22 नवंबर 2022 को विश्वविद्यालय परिसर क्र. 01 एवं 02 में होगी आयोजित
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर
खैरागढ़. इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में “आजादी के बाद समाज में कथक नृत्य की स्थिति” पर राष्ट्रीय संगोष्ठी होने जा रहा है। यह संगोष्ठी 21 व 22 नवंबर 2022 को विश्वविद्यालय परिसर क्र. 01 एवं 02 में आयोजित होगी।
विश्वविद्यालय के नृत्य संकाय की अधिष्ठाता प्रो. डॉ. नीता गहरवार ने बताया कि इस दो दिवसीय आयोजन में तकनीकी सत्र कैम्पस 01 के दरबार हॉल में सम्पन्न होंगे, वहीं प्रायोगिक सत्र कैम्पस 02 के ऑडिटोरियम में सम्पन्न होंगे। प्रो. डॉ. नीता गहरवार के संयोजन में आयोजित होने वाली इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में छत्तीसगढ़ के साथ-साथ दिल्ली, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश आदि के विषय विशेषज्ञों के अनुभव और दृष्टि का लाभ विद्यार्थियों, शोधार्थियों को मिलेगा।