स्कूल से मध्यान्ह भोजन के चावल चोरी मामले में विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक सहित 5 गिरफ्तार, चोरी गया 4 बोरी चावल किया गया बरामद !

स्कूल से मध्यान्ह भोजन के चावल चोरी मामले में विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक सहित 5 गिरफ्तार, चोरी गया 4 बोरी चावल किया गया बरामद !

November 16, 2022 Off By Samdarshi News

चौकी उमेश्वरपुर पुलिस ने की कार्यवाही

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सूरजपुर

सूरजपुर : शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सलका के शिक्षक आत्मा सिंह ने चौकी उमेश्वरपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 21 से 22 अक्टूबर के बीच स्कूल का ताला तोड़कर मध्यान्ह भोजन के लिए रखे 4 बोरी चावल को कोई अज्ञात चोर चोरी कर लिया है। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादसं. के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में चौकी उमेश्वरपुर पुलिस के द्वारा अज्ञात चोर की पतासाजी करने के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि घटना के पूर्व रात्रि में गांव के कुछ व्यक्ति स्कूल के पास घूमते देखे गए है। संदेह के आधार पर ग्राम सलका निवासी जय सिंह व करन साहू को पकड़ा गया। पूछताछ पर दोनों ने बताया कि अपने साथी गोरे लाल सिंह, ठाकुर सिंह व एक विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक के साथ मिलकर स्कूल का ताला तोड़कर मध्यान्ह भोजन के लिए रखे 4 बोरी चावल को चोरी किया गया है। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी किए गए 4 बोरी चावल कीमत 3200/-रूपये को बरामद किया गया। मामले में आरोपी जयसिंह, करन साहू, गोरेलाल सिंह, ठाकुर सिंह को गिरफ्तार किया गया। वहीं एक विधि विरूद्ध संघर्षरत बालक को विधि अनुसार किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी उमेश्वरपुर देवनाथ चौधरी, प्रधान आरक्षक जगदीश सिंह, आरक्षक – राकेश सिंह, विक्रम सिंह, शिवशंकर, मनोज जायसवाल, मंगलमूर्ति नेताम व सुरेन्द्र सिंह सक्रिय रहे।