सीमावर्ती, संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में धान खरीदी के दौरान रखें विशेष निगरानी-कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम

Advertisements
Advertisements

कलेक्टर डॉ.आलम ने खाद्य विभाग की ली समीक्षा बैठक

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सारंगढ़-बिलाईगढ़

कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम ने आज जिले के सभाकक्ष में खाद्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने ओडि़शा राज्य के बरगढ़ जिले से सीमा में आने वाले धान खरीदी मंडियों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सीमावर्ती, संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील चेकपोस्ट जिनमें सांकरा, लुकापारा, कंचनपुर स, अमलीपाली, बड़े नवापारा, केनाभांठा, रिसोरा, घोघरा, डूमरपाली, बिरनीपाली (बरमकेला-सोहेला मार्ग), जीरापाली एवं झाल (लोहराचट्टी मार्ग) आते हैं, इन जगहों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए।

कलेक्टर डॉ.आलम ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि धान खरीदी कार्य में किसी भी तरह लापरवाही न बरतें एवं जीरो रकबा वाले खातों पर कोई एंट्री होती है और उनका धान बिकता है तो संबंधित के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने रकबा वेरिफिकेशन और रकबा समर्पण के मामलों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए सभी खाद्य अधिकारियों को मंडियों का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए ताकि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो। कलेक्टर डॉ.आलम ने धान खरीदी केन्द्रों में बारदाना की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली, इसके साथ ही उन्होंने पैरादान के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने का सुझाव देकर गौठान प्रबंधन समितियों को पैरादान का उठाव करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, सारंगढ़ एसडीएम मोनिका वर्मा एवं खाद्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!