जशपुर : आयुर्वेद एवं होम्योपैथी औषधि तथा पंचकर्म क्रिया द्वारा 82397 हितग्राहियों को औषधि वितरण कर निःशुल्क उपचार किया गया, मौसमी बीमारियों एवं उनसे बचाव के लिये हितग्राहियों को घरेलू उपचार की भी दी जा रही जानकारी

Advertisements
Advertisements

मेला एवं शिविर के माध्यम से 8687 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया

आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में प्रतिदिन योगाभ्यास भी कराया जाता है

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जिले में आयुष विभाग के द्वारा आयुष पॉलीक्लीनिक, आयुष विंग, थेरेपी सेंटर, क्लीनिक, आयुर्वेद, होम्योपैथी औषधालय, सी.एच.सी., पी.एच.सी. में आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी पद्धति से लोगों को उपचार कर निःशुल्क औषधि वितरण किया जा रहा है। जिले में विभाग अंतर्गत 58 अधीनस्थ संस्थाएं संचालित हैं।

अप्रैल 2022 से अक्टूबर 2022 तक संस्थाओं के द्वारा आयुर्वेद एवं होम्योपैथी औषधि तथा पंचकर्म क्रिया द्वारा कुल 82397 हितग्राहियों को औषधि वितरण कर निःशुल्क उपचार किया गया। आयुष विभाग के द्वारा वृहत रूप से प्रचार-प्रसार किया गया। मौसमी बीमारियों एवं उनसे बचाव के लिये हितग्राहियों को घरेलू उपचार के संबंध में जन-जागरूकता लायी गयी तथा वृद्धावस्था योगा, संतुलित आहार विहार, मुनगा, रक्ताल्पता, कुपोषण से मुक्ति के संबंध में पम्पलेट, ब्रोशर अधिक से अधिक मात्रा में वितरण किये गये।

मुख्यमंत्री हाट-बाजार योजना अंतर्गत प्रत्येक माह 15-15 दिवस में 02 बार हाट-बाजार में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है तथा जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर आयुष स्वास्थ्य मेला का भी आयोजन किया जाता है जिसमें वृहत रूप से आयुर्वेद का प्रचार-प्रसार कर घरेलू औषधियों का उपयोग चिकित्सकों के द्वारा समय-समय पर शिविर में जानकारी दी जाती है। मेला एवं शिविर में आने वाले हितग्राहियों का उपचार तथा उनको निःशुल्क औषधि वितरण किया जाता है जिसमे लाभांवित हितग्राहियों की संख्या 8687 है।

जिले में पदस्थ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों के द्वारा ग्रामीण जनों की बाड़ियों में शत् प्रतिशत मुनगा रोपण तथा अन्य औषधीय पौधों जैसे-आंवला, तुलसी, हल्दी, गुड़ुची, नीम, करंज इत्यादि पौधों को ग्रामीण जनों की सहायता से अधिक से अधिक संख्या में रोपण किये जाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

आयुष विभाग के द्वारा सियान जतन क्लीनिक योजना वृद्ध व्यक्तियों (60 वर्ष) का सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को निःशुल्क पंजीयन, उपचार, औषधि वितरण के साथ आवश्यक वृद्धजन को जिन्हे पंचकर्म चिकित्सा की जरूरत हो उन्हे पंचकर्म चिकित्सा की सुविधा दी जा रही है। हाट-बाजार शिविर अंतर्गत माह में 02 बार नजदीकी स्थानीय बाजार में निःशुल्क आयुष हाट-बाजार शिविर की सुविधा जन सामान्य को दिया जा रहा है। शालेय स्वास्थ्य परीक्षण कर छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य रहने के लिये जागरूकता प्रदान की जा रही है।

योग शिविर का आयोजन एवं आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में प्रतिदिन योगाभ्यास जन सामान्य को कराया जा रहा है। वर्ष में 02 ब्लॉक स्तरीय तथा 01 जिला स्तरीय शिविर का आयोजन आयुष विभाग द्वारा सफलता पूर्वक किया जा रहा है। रोग प्रतिराधक क्षमता बढ़ाने वाले आयुष क्वाथ का वितरण किया जा रहा है। आयुष विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम में सहयोग किया जा रहा है। अप्रैल 2022 से अक्टूबर 2022 तक आयुष संस्थाओं के द्वारा 82397 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है।

इसी प्रकार हाट-बाजार शिविर के माध्यम से 22601, जिला एवं विकासखण्ड शिविर के माध्यम से 5240, सियान जतन क्लीनिक योजना के तहत 7858 और आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के माध्यम से 848 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। इसके साथ ही सूचना शिक्षा एवं संचार के माध्यम से पम्पलेट, ब्रोसर, फ्लेक्स द्वारा भी लोगों को अधिक संख्या में आयुष चिकित्सा पद्धति द्वारा उपचार हेतु सफलतापूर्वक जागरूक किया जा रहा है।   

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!