भारतीय रेल मिशन 100 प्रतिशत विद्युतीकरण की ओर अग्रसर, अप्रैल-अक्टूबर 2022 के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 206 ट्रैक किलोमीटर रेल लाइन का विद्युतीकरण किया गया

Advertisements
Advertisements

भारतीय रेल ने कुल ब्रॉडगेज नेटवर्क के 82 प्रतिशत एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 95 प्रतिशत विद्युतीकरण कार्य पूरा किया

विद्युतीकरण के परिणामस्‍वरूप ईंधन ऊर्जा का बे‍हतर उपयोग होगा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

भारतीय रेल ने अपने सम्‍पूर्ण ब्रॉडगेज नेटवर्क के विद्युतीकरण की महत्‍वाकांक्षी योजना प्रारम्‍भ की है। इस योजना से न केवल बेहतर ईंधन ऊर्जा का उपयोग होगा, जिससे उत्‍पादन बढ़ेगा, ईंधन खर्च में कमी आएगी, बल्कि मूल्‍यवान विदेशी मुद्रा की भी बचत होगी।

इसी कड़ी में वित्तीयवर्ष 2022-23 के दौरान अक्‍टूबर, 2022 तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 206 ट्रैक किलोमीटर विद्युतीकरण का काम पूरा किया है। यह महत्‍वपूर्ण है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सहित सभी ज़ोनल रेलवे के सम्मिलित प्रयास से भारतीय रेल के इतिहास में 2021-22 के दौरान 6,366 रूट किलोमीटर का रिकॉर्ड विद्युतीकरण किया गया। इससे पहले, 2020-21 के दौरान सबसे अधिक विद्युतीकरण 6,015 रूट किलोमीटर का हुआ था।

अक्टूबर’2022 महीने तक भारतीय रेल के ब्रॉडगेज नेटवर्क 65,141 रूट किलोमीटर में से 53,470 ब्रॉडगेज रूट किलोमीटर का विद्युतीकरण किया गया है, जो कुल ब्रॉडगेज नेटवर्क का 82.08 प्रतिशत है। इसी प्रकार अक्टूबर’2022 महीने तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ब्रॉडगेज नेटवर्क 2380 रूट किलोमीटर में से 2250 ब्रॉडगेज रूट किलोमीटर का विद्युतीकरण किया गया है, जो कुल ब्रॉडगेज नेटवर्क का 95 प्रतिशत है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!