विशेष अभियान के अंतर्गत सम्पूर्ण जिले में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान, कुल 131 वाहन चालकों के विरुद्ध की गई कार्यवाही, 38 हजार 500 रुपए लगाया गया जुर्माना 

Advertisements
Advertisements

शराब पीकर वाहन चलाने वाले 56 चालकों पर कार्यवाही

ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने हेतु भेजा जाएगा प्रतिवेदन

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के निर्देश एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन में  पर रात्रि में संपूर्ण जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया , इस दौरान सभी थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में  रात्रि 9.00 बजे से 12.00 बजे रात्रि तक वाहनों की चेकिंग की गई , चेकिंग दौरान करीब 800 वाहनों की जांच की गई , जिनमें 56 वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाते पाए गए जिन के विरुद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने हेतु प्रतिवेदन प्रेषित किया जा रहा है , इसी प्रकार अन्य वाहनाे में कमियां पाए जाने पर 75 वाहनों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही कर 38500 रुपए जुर्माना वसूला गया है ।

जिले में घटित सड़क दुर्घटना मामलों के  समीक्षा पर पाया गया है कि अधिकतर घटनाएं रात्रि 9:00 बजे  से 12:00 बजे रात्रि के बीच में घटित होती है , अतः इसी अवधि को टारगेट  कर अभियान चलाया जा रहा है । कार्यवाही भविष्य में  भी जारी रहेगा ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!