किड्स टेक ओवर कार्यक्रम : लीजा महानंद बनी टीआई, जाना पुलिस के कार्य और अधिकार के बारे में

किड्स टेक ओवर कार्यक्रम : लीजा महानंद बनी टीआई, जाना पुलिस के कार्य और अधिकार के बारे में

November 20, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर/बगीचा

यूनिसेफ छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला, CCRO,MSSVP एवं रानी दुर्गावती टीम बगीचा के नेतृत्व में विश्व बाल दिवस के अवसर पर बगीचा थाना में किड्स टेक ओवर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, सम्मानित एल. आर.चौहान थाना प्रभारी के स्थान पर लीजा को थाना प्रभारी बनाया गया ,जिससे लीजा के चेहरे खिल गए उनको उनके कार्य और अधिकार के बारे में समझाया गया ,स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम बगीचा की छात्रा लीजा एवं उनके साथियों को थाना कक्ष ,विवेचना कक्ष,थाना प्रभारी कक्ष ,स्नानागार ,रिकॉर्ड कक्ष का भ्रमण कराया गया।

तत्पश्चात सभी ने मिलकर शपथ लिया कि बच्चों के समानता, शिक्षा, विज्ञान, नवाचार उनकी संपूर्ण विकास में भागीदारी करेंगे। इस कार्यक्रम के आयोजन कर्ता रानी दुर्गावती टीम की अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में जय हो वॉलिंटियर राजीव युवा मितान क्लब नगर पंचायत बगीचा व रानी दुर्गावती टीम से आलोक यादव, नीरज यादव ,गीता महानंद समस्त पुलिस कर्मचारी सभी का सहयोग प्राप्त हुआ।