सजगता के साथ संरक्षित कार्य के लिए ट्रैक-मेंटेनर प्यार सिंह पैकरा को मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय द्वारा किया गया सम्मानित

सजगता के साथ संरक्षित कार्य के लिए ट्रैक-मेंटेनर प्यार सिंह पैकरा को मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय द्वारा किया गया सम्मानित

November 21, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

संरक्षित रेल परिचालन रेलवे प्रशासन की पहली प्राथमिकता है । रेलवे प्रशासन द्वारा संरक्षा से संबन्धित विभिन्न जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है | साथ ही संरक्षा में अभूतपूर्व योगदान देने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने हेतु प्रोत्साहन पुरस्कार भी प्रदान किया जा रहा है |

इसी संदर्भ में मंडल के बेलगहना मुख्यालय के ट्रैक-मेंटेनर श्री प्यार सिंह पैकरा ने दिनांक 20 नवम्बर 2022 को कार्य के दौरान सलकारोड-बेलगहना अप-लाइन में रेल फ्रेक्चर की पहचान कर बड़ी सूझबूझ एवं सजगता दिखाते हुये सलकारोड की ओर से आ रही मालगाड़ी को लाल झंडी दिखाकर रोका | साथ ही इसकी सूचना अधिकारियों को दी | इस प्रकार इनके द्वारा की गई सतर्कता भरे कार्य से संभावित दुर्घटना को टालने एवं संरक्षित रेल परिचालन में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया गया ।

इनके समर्पण के साथ, सूझबूझ एवं सजगता भरे कार्य की सराहना करते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय ने आज अपने कार्यालय में इन्हें नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया साथ ही भविष्य में इसी उत्साह, लगन एवं सतर्कता से कार्य करते रहने के लिए शुभकामनायें दी |

इस अवसर पर वरि.मंडल अभियंता (समन्वय) श्री राजधारी यादव व वरि.मंडल अभियंता (स्पेशल) अभिषेक सिंह भी उपस्थित थे।