सजगता के साथ संरक्षित कार्य के लिए ट्रैक-मेंटेनर प्यार सिंह पैकरा को मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय द्वारा किया गया सम्मानित
November 21, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर
संरक्षित रेल परिचालन रेलवे प्रशासन की पहली प्राथमिकता है । रेलवे प्रशासन द्वारा संरक्षा से संबन्धित विभिन्न जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है | साथ ही संरक्षा में अभूतपूर्व योगदान देने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने हेतु प्रोत्साहन पुरस्कार भी प्रदान किया जा रहा है |
इसी संदर्भ में मंडल के बेलगहना मुख्यालय के ट्रैक-मेंटेनर श्री प्यार सिंह पैकरा ने दिनांक 20 नवम्बर 2022 को कार्य के दौरान सलकारोड-बेलगहना अप-लाइन में रेल फ्रेक्चर की पहचान कर बड़ी सूझबूझ एवं सजगता दिखाते हुये सलकारोड की ओर से आ रही मालगाड़ी को लाल झंडी दिखाकर रोका | साथ ही इसकी सूचना अधिकारियों को दी | इस प्रकार इनके द्वारा की गई सतर्कता भरे कार्य से संभावित दुर्घटना को टालने एवं संरक्षित रेल परिचालन में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया गया ।
इनके समर्पण के साथ, सूझबूझ एवं सजगता भरे कार्य की सराहना करते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय ने आज अपने कार्यालय में इन्हें नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया साथ ही भविष्य में इसी उत्साह, लगन एवं सतर्कता से कार्य करते रहने के लिए शुभकामनायें दी |
इस अवसर पर वरि.मंडल अभियंता (समन्वय) श्री राजधारी यादव व वरि.मंडल अभियंता (स्पेशल) अभिषेक सिंह भी उपस्थित थे।