सकारात्मक ऊर्जा के लिए कला विधाओं को बढ़ावा देना आवश्यक – एमडी श्री बिजौरा

Advertisements
Advertisements

पॉवर कंपनी में अंतरक्षेत्रीय संगीत एवं काव्यपाठ प्रतियोगिता प्रारंभ

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में अंतरक्षेत्रीय संगीत एवं काव्यपाठ प्रतियोगिता कंपनी मुख्यालय परिसर डंगनिया में आयोजित की जा रही है। कंपनी के प्रबंध निदेशकों  श्री एन.के.बिजौरा , श्रीमती उज्ज्वला बघेल एवं श्री मनोज खरे ने प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। प्रबंध निदेशक उत्पादन श्री एन के बिजौरा ने कहा कि कंपनी में रचनात्मक माहौल तथा कर्मियों में सकारात्मक ऊर्जा के विकास के लिए कला विधाओं को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। इस अवसर पर केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव श्री एम.एस.चौहान , केन्द्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के अध्यक्ष श्री के.एस.मनोठिया समेत कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के सचिव श्री हेमंत सचदेवा एवं श्री आनंद मोखरिवाले ने बताया कि अंतरक्षेत्रीय सुगम संगीत एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़, अंबिकापुर, जगदलपुर, राजनांदगांव समेत राज्यभर के दस क्षेत्रीय कार्यालयों के चयनित कलाकार हिस्सा ले रहे हैं । उन्होंने बताया कि दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरूष वर्गों में फिल्मी एवं गैर फिल्मी गीतों की प्रस्तुति होगी। इसके अलावा स्वर एवं ताल वाद्यों एवं स्वरचित काव्य का पाठ भी होगा। मंगलवार को प्रतियोगिता का समापन होगा।   

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!