कमिश्नर श्री धावड़े ने किया कोण्डागांव अनुविभागीय दण्डाधिकारी और तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण

कमिश्नर श्री धावड़े ने किया कोण्डागांव अनुविभागीय दण्डाधिकारी और तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण

November 23, 2022 Off By Samdarshi News

कमिश्नर ने तहसील में वन अधिकार मान्यता पत्र के लिए किए कार्य की सराहना

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जगदलपुर

कमिश्नर श्याम धावड़े ने बुधवार को कोण्डागांव के मुख्यालय में स्थित  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किए।उन्होंने एसडीएम कोर्ट  और तहसील कोर्ट के राजस्व प्रकरणों का संज्ञान लेकर प्रकरणों का त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। कमिश्नर ने तहसील कार्यालय में  वन अधिकार मान्यता पत्र के लिए किए गए कार्य की सराहना किए। उन्होंने आरबीसी 6-4  के लम्बित  प्रकरण  का त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। आरबीसी प्रकरणों के निराकरण में विलम्ब करने वाले राजस्व अधिकारी-कर्मचारी को नोटिस देने के निर्देश दिए।

       कमिश्नर ने जाति प्रमाण पत्र निर्माण के लिए वापस किए आवेदनों के सम्बंध में अधिकारियों से चर्चा किए। साथ ही जाति प्रमाण पत्र बनाने पहुँचे हितग्राही से भी चर्चा किए। उन्होंने मसाहती गांव के सर्वे कार्य में आवश्यक प्रगति लाने के निर्देश दिए साथ ही भूईयां पोर्टल में ख़ाली प्लॉट की जानकारी को भी अपलोड करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने वन अधिकार पत्र धारक किसानों को धान ख़रीदी केंद्र में धान बेचने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने तहसील कार्यालय में नजूल शाखा, कानूनगो, नजारत शाखा का निरीक्षण किए। उन्होंने कानूनगो को राजस्व कर्मचारियों का सेवा पुस्तिका का नियमित संधारण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर श्रीमती माधुरी सोम, ऋतुराज बिसेन, एसडीएम कोंड़ागाँव चित्रकांत ठाकुर, तहसीलदार विजय मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।