जशपुर के समर्थ आवासीय दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र का 28 नवम्बर से किया जा रहा शुभारंभ, जिले के इच्छुक दिव्यांग छात्र- छात्राएं संस्थान में प्रवेश हेतु कर सकते है आवेदन
November 23, 2022सभी पंजीकृत छात्र-छात्राओं को निर्धारित तिथि से प्रशिक्षण केंद्र में उपस्थित होने का किया गया अनुरोध
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो
जशपुर: शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए जिला खनिज न्यास निधि से संचालित समर्थ आवासीय दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र जशपुर का शुभारंभ आगामी 28 नवम्बर 2022 दिन सोमवार को किया जा रहा है। उप संचालक समाज कल्याण ने सभी पंजीकृत छात्र-छात्राओं को निर्धारित तिथि से प्रशिक्षण केंद्र में उपस्थित होने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि जिले के कक्षा पहली से कक्षा आठवीं तक के इच्छुक दिव्यांग छात्र- छात्राएं संस्थान में प्रवेश हेतु निःशुल्क आवेदन कर सकते है।