यातायात पुलिस के द्वारा नाबालिग वाहन चालकों के विरूद्ध की गई कार्यवाही : 25 नाबालिग वाहन चालकों के विरुद्ध की गई कार्यवाही, 10 नाबालिग वाहन चालकों के पालक आने पर किया जावेगा पृथक से कार्यवाही

यातायात पुलिस के द्वारा नाबालिग वाहन चालकों के विरूद्ध की गई कार्यवाही : 25 नाबालिग वाहन चालकों के विरुद्ध की गई कार्यवाही, 10 नाबालिग वाहन चालकों के पालक आने पर किया जावेगा पृथक से कार्यवाही

November 23, 2022 Off By Samdarshi News

साथ ही मोटरयान अधिनियम के विभिन्न धाराओं के अंतर्गत 61 वाहनों पर की गई चालानी कार्यवाही, इन वाहन चालकों से कुल 60,800/-रूपये लिया गया समन शुल्क

नाबालि वाहन चालकों के पालकों को बुलाकर दिया गया समझाई

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

यातायात पुलिस द्वारा नाबालिक वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। जिसमें नाबालिग के द्वारा वाहन चालन के 25 प्रकरण में 50,000/- रूपये, नम्बर अस्पष्ट होने के 01 प्रकरण में 300/-रूपये मोटर सायकल में तीन सवारी चलने के 04 प्रकरण में 1,200/-रूपये, रिफ्लेक्टर नहीं होने के 27 प्रकरण में 8,100/-रूपये कार्यवाही के साथ अन्य धाराओं में कार्यवाही किया गया।

यातायात प्रबंध व्यवस्था को देखते हुए यातायात नियमों का पालन करने और   अपने नाबालिग बच्चों को वाहन नहीं देने हेतु समझाईश भी दी गई।