अवैध रूप से अपने पास 20 लीटर महुआ शराब रखकर विक्रय करने वाले आरोपी को कुनकुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में !
November 24, 2022आरोपी एडमोन केरकेट्टा के विरुद्ध थाना कुनकुरी में अपराध क्रमांक 254/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध
आरोपी एडमोन केरकेट्टा आदतन बदमाश है, उसके विरुद्ध पूर्व में चोरी, मारपीट करने का अपराध थाना कुनकुरी में है पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर
जशपुर : दिनांक 23 नवंबर 2022 को थाना कुनकुरी में मुखबिर से सूचना मिली थी कि एडमोन केरकेट्टा अपने घर में भारी मात्रा में महुआ शराब बनाकर विक्रय कर रहा है, इस सूचना पर तत्काल थाना कुनकुरी से पुलिस टीम गवाहों के साथ रेड कार्यवाही के लिए मौके पर रवाना हुए, जो एडमोन केरकेट्टा अपने लंबीटोली स्थित घर के आंगन में प्लास्टिक जारीकेन में 20 लीटर महुआ शराब रखा था, जिसे कुनकुरी पुलिस द्वारा गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा उक्त महुआ शराब को विक्रय करने हेतु रखना बताया गया।
आरोपी एडमोन केरकेट्टा उम्र 24 वर्ष निवासी लंबीटोली के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पाए जाने पर विधिवत कार्यवाही किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी एडमोन केरकेट्टा का पूर्व में भी चोरी मारपीट जैसे घटनाओं का आपराधिक रिकार्ड थाना कुनकुरी में है। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कुनकुरी उप निरीक्षक भास्कर शर्मा, प्रधान आरक्षक मोहन बंजारे, आरक्षक प्रमोद रौतीया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।