कलेक्टर ने दीपावली के अवसर पर कुम्हारों, स्व-सहायता समूह, छोटे कारीगरों द्वारा बाजार में विक्रय के लिए दिये एवं अन्य उत्पाद लाने पर कोई भी शुल्क नहीं लेने के दिए निर्देश

Advertisements
Advertisements

छोटे कारीगरों को सामग्री विक्रय में किसी भी प्रकार की न हो असुविधा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो

राजनांदगांव. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देश पर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आयुक्त नगर पालिक निगम राजनांदगांव तथा जिले के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पंचायत एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को दीपावली के अवसर पर दीये, दीप, मूर्तियां तथा अन्य सजावटी सामग्री तथा अन्य उत्पाद तैयार कर विक्रय के लिए बाजार में लाने वाले कुम्हारों, स्व-सहायता समूहों, छोटे कारीगरों से कोई भी कर या शुल्क नहीं लेने एवं स्थानीय स्तर पर उन्हें पूर्ण सहयोग तथा आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने कहा है। कलेक्टर ने स्थानीय स्तर पर तैयार सामग्रियों के सुविधाजनक विक्रय के संबंध में व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कुम्हारों, स्व-सहायता समूह, छोटे कारीगरों को सामग्री विक्रय में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो तथा स्थानीय स्तर पर सामग्री के विक्रय को प्रोत्साहित करें।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!