अवैध महुआ शराब परिवहन करने वाले 02 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार : आरोपियों के कब्जे से 40 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब किया गया बरामद, आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत् की गई कार्यवाही
November 24, 2022आरोपी बलेदव सबरिया एवं छोटू सिंह सबरिया दोनों निवासी बुन्देला को दिनांक 24.11.22 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
आरोपियों के कब्जे से परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल किया गया बरामद
अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वालों पर की जा रही लगातार कार्यवाही
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
दिनांक 24.11.22 को थाना पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम बुन्देला के दो व्यक्ति बुन्देला से भवतरा के रास्ते बारगांव की तरफ अवैध शराब परिवहन कर रहे है जिसकी सूचना प्राप्त होने पर पामगढ़ पुलिस द्वारा घेराबंदी कर दोनों व्यक्तियों को पकड़कर पूछताछ कर तलाशी लिया गया जिसके कब्जे 40 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया।
जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 466/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी बलेदव सबरिया उम्र 21 वर्ष एवं छोटू सिंह सबरिया उम्र 20 वर्ष दोनों निवासी बुन्देला को दिनांक 24.11.22 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में उनि संतोष शर्मा, सउनि अरूण सिंह, प्र.आर. राजेश कोसले, आर. राजा रात्रे, अनुज खरे, महिला आर. अंजिमा बंजारे का सराहनीय योगदान रहा।