भानुप्रतापपुर उपचुनाव : मोहन मरकाम भी बीजेपी को जिताएंगे, अब हमारी जीत सुनिश्चित : बृजमोहन अग्रवाल

Advertisements
Advertisements

हमें क्या करना है, हम बेहतर जानते हैं; कवासी लखमा जी का दूध-भात : बृजमोहन अग्रवाल

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

कांकेर : भानुप्रतापपुर उपचुनाव ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। जिसके चलते सत्ताधारी पार्टी और विपक्षी पार्टी में बयानबाजी का दौर और भी तेज हो गया है। भाजपा के दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर मनोज मंडावी की मौत का जिम्मेदार कांग्रेस पार्टी व मुख्यमंत्री को ठहराया था। इस बयान पर कवासी लखमा ने माफी मांगने की बात कही, तो इधर उपचुनाव प्रभारी बृजमोहन अग्रवाल जी ने कहा कि, हमें क्या करना चाहिए, क्या नहीं; ये हम बेहतर जानते है। कवासी लखमा जी को यह हमें बताने की जरूरत नहीं है। अग्रवाल जी ने आगे यह भी कहा कि वैसे भी हम कवासी लखमा जी की बातों का दूध-भात मानते है। विधानसभा सदस्य होने के नाते हम उनका आदर व सम्मान करते हैं, पर उनकी बातों को गंभीर रुप से नहीं लेते।

वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के द्वारा जारी बयान में उन्होंने कहा कि सर्व आदिवासी समाज  भाजपा की ही ‘बी टीम’ है। इसी बयान को आड़े हाथों लेते हुए पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अगर आदिवासी समाज हमारी ही टीम है तो मोहन मरकाम जी भी आदिवासी है, वह क्या है फिर…?? वह भी हमारी टीम से हुए। हमारी जीत में उनका भी महत्वपूर्ण योगदान होगा। और जब मोहन मरकाम जी ही हमारी पार्टी के लिए काम करेंगे तो हमारी जीत सुनिश्चित है। इससे ज्यादा हमारे लिये खुशी की बात और क्या हो सकती है। यहां की जनता भूपेश बघेल जी की सरकार की नीतियों, भ्रष्टाचार और उनकी वादाखिलाफी को यहां की जनता नकारेगी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!