रेलवे : संविधान दिवस के अवसर पर शपथ समारोह का  आयोजन

रेलवे : संविधान दिवस के अवसर पर शपथ समारोह का  आयोजन

November 27, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

संविधान निर्माण समिति द्वारा 2 वर्ष 11 माह 18 दिन के अल्प समय में बेहतरीन एवं शक्तिशाली संविधान का निर्माण किया गया, जिसे 26 नवम्बर 1949 को संविधान सभा में पारित किया गया तथा 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। संविधान पारित होने की तिथि को भारतवर्ष में ‘‘संविधान दिवस‘‘ के रुप में मनाया जाता है।

इसी संदर्भ में आज दिनांक 26 नवम्बर, 2022 को ‘‘संविधान दिवस‘‘ के अवसर पर प्रातः 11 बजे मंड़ल रेल प्रबंधक कार्यालय प्रांगण में शपथ समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय द्वारा उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली एवं बंधुता बढाने वाली संविधान की उद्देशिका पढकर शपथ दिलाई गई । मंडल रेल प्रबंधक ने संविधान में वर्णित नागरिकों के मूल कर्तव्यों को पढकर सुनाया तथा सभी से आहवान किया कि वे एक भारतीय नागरिक होने के नाते संविधान में उल्लिखित कर्तव्यों का पालन करें एवं एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने पर गौरवान्वित महसूस करें

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री देवराज सहित शाखाधिकारी, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।