फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा लगातार अभियान : पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल  द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को समंस/जमानती वारंट की तामीली हेतु किया गया था निर्देशित

आरोपियों की धरपकड़ हेतु थाना स्तर पर किया गया था विशेष टीम का गठन

विशेष अभियान के अंतर्गत जिले में 346 समंस एवं 207 जमानती वारंटियों की तामीली की गई

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : लंबे समय से फरार आरोपियों के विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया है, जिनकी धरपकड़ हेतु जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। जिसके अंतर्गत दिनांक 26 नवंबर 22 से 28 नवंबर 22 तक विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें थाना शिवरीनारायण द्वारा 09 समंस, 08 जमानती वारंट, थाना बिर्रा 04 समंस, 12 जमानती वारंट, थाना बम्हनीडीह 21 समंस, 17 जमानती वारंट, थाना सारागांव 06 समंस, 10 जमानती वारंट, थाना चांपा 25 समंस, 16 जमानती वारंट, थाना जांजगीर 43 समंस, 17 जमानती वारंट, थाना नवागढ़ 7 समंस, 2 जमानती वारंट, थाना पामगढ़ 13 समंस, 08 जमानती वारंट, थाना अकलतरा 109 समंस, 75 जमानती वारंट, थाना बलौदा 40 समंस, 23 जमानती वारंट थाना मुलमुला 38 समंस, 08 जमानती वारंट चौकी पंतोरा 19 समंस, 03 जमानती वारंट एवं चौकी नैला में 12 समंस एवं 08 जमानती वारंट की तामीली की गई।

इस प्रकार विशेष अभियान के अंतर्गत जिले में 346 समंस एवं 207 जमानती वारंटियों की तामीली की गई।

error: Content is protected !!