सार्वजनिक आवागमन सुव्यवस्थित करने यातायात पुलिस सूरजपुर द्वारा सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया,

सार्वजनिक आवागमन सुव्यवस्थित करने यातायात पुलिस सूरजपुर द्वारा सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया,

December 2, 2022 Off By Samdarshi News

दुकानदारों के द्वारा फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के साथ, दुकानदारों को दुकान के सामान को बाहर ना रखने की दी गई सख्त हिदायत

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सूरजपुर

सूरजपुर : अतिक्रमण के कारण सड़क पर आने-जाने वालों को हो रही परेशानी व लगने वाले जाम की समस्या से लोगों को छुटकारा दिलाने के प्रयास में यातायात पुलिस जुट गई है। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में शुक्रवार को यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय अपनी टीम के साथ अभियान चलाकर एनएच-43 सूरजपुर के मेन मार्केट एक्सीस बैंक से लेकर जिला चिकित्सालय तक दोनों किनारे से दुकानदारों के द्वारा फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया और दुकानदारों को दुकान के सामान को बाहर ना रखने की सख्त हिदायत दी गई।

सड़क पर अव्यवस्थित वाहन खड़ा करने वाले लोगों को चेताया कि सड़क किनारे बने सफेद पट्टी के बाहर वाहन खड़ा किया तो मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जायगी। इस अभियान के दौरान सहायक उपनिरीक्षक ब्यासदेव राय, प्रधान आरक्षक अनिल भगत, आरक्षक राकेश सिंह, आरक्षक अरविन्द एक्का सक्रिय रहे।