विवाह होकर आई नयी बहुएं भी जुड़वा सकती हैं मतदाता सूची में नाम

Advertisements
Advertisements

मस्तुरी में संपन्न हुआ मतदाता जागरूकता अभियान

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

कलेक्टर सौरभकुमार के निर्देश पर मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय  मस्तूरी में प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। तहसीलदार एवं पंजीकरण अधिकारी अभिषेक राठौर ने प्रशिक्षण देते हुए बीएलओ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े सभी स्वयंसेवकों से कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता पुनरीक्षण कार्य जारी है। मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने 8 दिसंबर तक निर्धारित फॉर्म में आवेदन लिए जायेंगे। मतदाता सूची में नाम जोड़ने का काम नवंबर माह में शुरू हुआ है , जो 8 दिसम्बर तक चलेगा । नए मतदाता जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है या विवाहित होकर आई नई युवतिओं का नाम मतदाता सूची में नाम 8 दिसंबर तक जोड़ा जाना है ।

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता पुनर्निरीक्षण का कार्य सभी सरकारी स्कूलों में बूथ अनुसार चल रहा है । मतदाता सूची में इस बार आधार कार्ड को लिंक किया जा रहा है । इसलिए सभी लिंक के लिए आधार नंबर दें । सूची में मोबाइल फोन नम्बर भी लिंक किया जा रहा है , ताकि चुनाव के समय फर्जी मतदान से बचा जा सके । कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय के प्राचार्य  श्री बी.आर.खुटें, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अंचल, अभिहित अधिकारी बीएलओ, पटवारी सहित अधिकारी कर्मचारी और मीडिया कर्मी प्रशिक्षण में शामिल हुए।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!