शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी आरक्षक हुआ गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड में जेल !
December 3, 2022आरोपी डंडेश्वर बंजारे निवासी नरियरा थाना मुलमुला के विरुद्ध 471/ 2022 धारा 376, 506 भादवि पंजीबद्ध.
महिला संबंधी अपराध में की जा रही लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी.
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पामगढ़ क्षेत्र की पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक डंडेश्वर बंजारे निवासी नरियरा थाना मूलमुला अपने आप को तलाकशुदा बताकर युवती को झांसे में लेकर शादी करने का प्रलोभन देकर दुष्कर्म किया।
पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 471/ 2022 धारा 376, 506 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के उपरांत प्रकरण के आरोपी आरक्षक डंडेश्वर बंजारे निवासी नरियरा थाना मूलमुला को दिनांक 3 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक ओमप्रकाश कुर्रे, सहायक उपनिरीक्षक शिव चंद्रा, आरक्षक राजेश कश्यप, आरक्षक सन्दीप डहरिया एवं आरक्षक रोहित साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।