ऊर्जा एवं जल संरक्षण पर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न : फसल चक्रण के साथ जल संरक्षण भी है जरूरी- डॉ प्रदीप

ऊर्जा एवं जल संरक्षण पर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न : फसल चक्रण के साथ जल संरक्षण भी है जरूरी- डॉ प्रदीप

December 4, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बलौदाबाजार

छत्तीसगढ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण क्रेडा द्वारा ऊर्जा एवं जल संरक्षण पर  कृषि विज्ञान केन्द्र भाटापारा जिला बलौदाबाजार मे एक दिवसीय किसानों को जागरूक करने के संबंध मे कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला मे वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ प्रदीप कश्यप ने ऊर्जा एवं जल संरक्षण पर प्रकाष डालते हुये किसानो को फसल चक्रण एवं ग्रीष्म काल मे धान के बदले अन्य फसल लेने पर जोर दिया। इसी प्रकार श्री बी.के राठौर ने कृषि मे जल की कम खपत, विकट परिस्थितियो मे फसल खराब होने पर फसल की बीमा कराने, स्प्रीकलर द्वारा कृषि कार्य किये जाने संबंधी विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।

इसके बाद श्री पी.के.जैन अधीक्षण अभियंता क्रेडा रायपुर द्वारा ने विभिन्न विभागीय योजनाओं के साथ साथ सौर ऊर्जा चलित उपकरणो की संपूर्ण जानकारी प्रदान की। कार्यशाला मे कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री एस.के वर्मा द्वारा कृषि कार्य मे उपयोग आने वाले उपकरणों संबंधी जानकारी देते हुये उपकरणों पर विभागीय अनुदान एवं कृषि संबंधी मौसमी जानकारी के एप्प के उपयोग की जानकारी भी दी गई। साथ ही कार्यक्रम मे उपस्थित श्री जे.एन. बैगा. कार्यपालन अभियंता क्रेडा रायपुर द्वारा ने विभागीय योजनाओं एवं प्राकृतिक संषाधनों के संरक्षण एवं संवर्धन की जानकारी देते हुये कृषको को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम मे वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ प्रदीप कश्यप द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र मे कम पानी मे अधिक फसल देने वाले किस्मों को प्रदर्शन का अवलोकन कराया गया । कार्यक्रम मे सहायक अभियंता गणेश प्रसाद साहू द्वारा फसल मे धान एवं दाल-दलहन का चक्रण करने एवं वृक्षरोपण पर विशेष बल दिया। उक्त कार्यषाला मे कृषि विज्ञान केन्द्र के विद्यार्थियों सहित जिले के 110 से अधिक किसान उपस्थित थे।