लुक आउट सर्कुलर के आधार पर आरोपी  रविशंकर नैय्यर को इंदिरा गांधी अंतर राष्ट्रीय एयरपोर्ट दिल्ली में किया गया निरूद्ध, आरोपी पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने एवं धोखा देकर शादी करने का है आरोप

Advertisements
Advertisements

माह अगस्त में लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था, इसी के परिपालन में आरोपी को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट मे इम्मिग्रेशन अधिकारियों द्वारा किया गया निरुद्ध

थाना जांजगीर के अपराध क्रमांक 79/20 धारा 498ए, 354, 34 भादवि का आरोपी है जो विगत 3 वर्षों से फरार हो कर रह रहा था पोलैंड में

आरोपी रविशंकर नैय्यर को ट्रांजिट रिमांड हेतु दिल्ली न्यायालय पेश किया गया, रिमांड उपरांत आरोपी को जांजगीर लाया जायेगा

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि चौकी नैला थाना जांजगीर के अपराध क्रमांक 79/20 धारा 498ए,354,34 भादवि के प्रकरण का आरोपी रविशंकर नय्यर विगत 03 वर्षो से फरार था तथा पोलैंड में रहता था, जिसकी पत्नी द्वारा फ़रवरी 2020 में थाना जांजगीर में लिखित शिकायत की थी। जिसमें मैरिज साईट के माध्यम से वर्ष 2018 में शादी होना तथा शादी के बाद से लगातार प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया था। पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पूर्व में टीम इंदौर और दिल्ली टीम भेजी गई थी। परंतु आरोपी पुलिस को चकमा देते हुये पौलेंड चला गया था और वहां की नागरिकता हासिल कर लिया था। कल प्रातः एमीग्रेशन से सूचना प्राप्त हुई थी कि रविशंकर नय्यर पौलेंड से वापस आया है तथा काउंटर में डिटेन किया गया है, जिसकी सूचना पर तत्काल एक पुलिस पार्टी इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट हेतु रवाना की गई तथा आरोपी को आज ट्रांजिट रिमांड हेतु दिल्ली कोर्ट में पेश किया जायेगा, रिमांड उपरांत आरोपी को जांजगीर लाया जाएगा।

प्रकरण के दो आरोपी देवराज नय्यर की दिनांक 29 अप्रैल 21 एवं सुदर्शन नय्यर की दिनांक 30 अप्रैल 21 को कोरोना के कारण मृत्यु हो चुकी है एवं 01  आरोपी चन्द्रशेखर नय्यर को उच्च न्यायालय बिलासपुर से अग्रिम जमानत मिलने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!