भारतीय वायुसेना में भर्ती हेतु कक्षा 9 वी से 12 वी तक के विद्यार्थियों को दी गई जानकारी

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो

रायपुर, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, रायपुर एवं भारतीय वायुसेना की 15 एयरमेन सलेक्शन सेन्टर, भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में छत्तीसगढ़ राज्य के अधिक से अधिक युवाओं को भारतीय वायुसेना में भर्ती हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 27 अक्टूबर को जे.एन.पाण्डेय, बी.पी. पुजारी, पं.आर.डी. तिवारी एवं शहीद स्मारक उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक शालाओं में 9वीं से 12वीं में अध्ययनरत् 650 से अधिक विद्यार्थियों को भारतीय वायुसेना में भर्ती होने हेतु प्रोत्साहित करने हेतु पब्लिसिटी ड्राइव का आयोजन.किया गया।

भारतीय वायु सेना के अधिकारी.सार्जेंट एस.के. सिंह, सार्जेंट टी.के. यादव, सार्जेंट राकेश कुमार एवं उप संचालक रोजगार ए.ओ.लारी द्वारा विद्यार्थियों को भारतीय वायु सेना तकनीकी/गैर तकनीकी पदों की जानकारी एवं एक्स ग्रुप तथा वाय ग्रुप में चयन हेतु वांछित शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा एवं शारीरिक दक्षता तथा चयन प्रक्रिया से संबंधित समस्त जानकारियां प्रदान की गयी। इन स्कूल के विद्यार्थियों को कैरियर मार्गदर्शन किया गया और उनके जिज्ञासों का समाधान भी किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!